टिहरी: जिले के NH-94 पर चम्बा से ऋषिकेश की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक बेमर ताछिला के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे दुर्घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया. घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के NH-94 पर चम्बा से ऋषिकेश जा ट्रक UK12 A2847 बेमर ताछिला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिसमें चालक गंभीर रुप से घायल गया. सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल की पहचान गिरीश सिंह निवासी सतपुली पौड़ी गढ़वाला के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें वन चौकी को शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
वहीं घटना के बाद से हाईवे पर लंबा जाम लग गया. जिससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.