टिहरीः जौनपुर ब्लॉक के छनाण गांव के जालकी नामे तोक में पेयजल टैंक के लिए सैकड़ों बांज बुरांस के पेड़ काटने का मामला सामने आया है. क्षेत्र पंचायत सदस्य का आरोप है कि हंस फाउंडेशन की ओर से पेयजल टैंक का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार ने पेयजल लाइन बिछाने के लिए कई बहुमूल्य पेड़ों का कटान किया है. साथ ही उन्होंने अवैध खनन करने का आरोप भी लगाया है. वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने डीएफओ को पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, जौनपुर क्षेत्र के बीडीसी छनांण गांव विनोद सिंह रावत ने डीएफओ मसूरी को भेजे पत्र में बताया कि छनांण गांव के जल स्रोत जालकी नामे तोक में हंस फाउंडेशन की ओर से पेयजल टैंक का निर्माण किया गया है, लेकिन संस्था के ठेकेदार सुमन पंवार और शीशपाल पंवार ने सैकडों बांज-बुरांस के पेड़ काट दिए (Buransh Tree Cutting in Tehri) हैं. इतना ही नहीं ठेकेदार ने वन क्षेत्र में 20 घन मीटर अवैध खनन भी किया है.
![banj buransh tree Cutting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-tehri-01-gramin-uk10011_16112022161521_1611f_1668595521_30.jpg)
बीडीसी मेंबर विनोद रावत का आरोप (BDC member Vinod Rawat) है कि यहां पर 100 मीटर का प्लॉट तैयार किया गया है. पेड़ काटने और खनन से पर्यावरण को खतरा पहुंचा है. जबकि, सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है. उनका कहना है कि ठेकेदार के पास खनन और पेड़ काटने की कोई अनुमति नहीं है. इस मामले में वन विभाग समेत स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि यदि मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.
क्या बोले वन रेंज अधिकारी? वहीं, देवलसारी वन रेंज अधिकारी जीएस धमांदा ने बताया कि मामले में उन्हें भी शिकायत मिली है. मामला सिविल क्षेत्र का है. बीते दिनों वन, राजस्व और जल निगम की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया है. टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.