देहरादून / श्रीनगर: नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में कई संगठनों का विरोध जारी है. देश के अन्य राज्यों की तरह देवभूमि में भी यही हाल है. छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देहरादून में रैली निकाली. यूकेडी ने भी इस कानून को काला कानून की संज्ञा दी. श्रीनगर में AISA के कार्यकर्ताओं ने भी इस कानून के विरोध में प्रदर्शन किया.
देहरादून में एनएसयूआई से जुड़े छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन से एकत्रित होकर गांधी पार्क तक मार्च निकाला. पुलिस की अनुमति के बगैर छात्र-छात्राओं ने गांधी पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा के नीचे धरना दिया. एनएसयूआई के इस धरना प्रदर्शन में महिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने भी प्रतिभाग किया था. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की जनता पर यह कानून थोपा जा रहा है. इससे देश का माहौल खराब हो रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड गठन के 19 साल बाद भी सवाल बरकरार, किसानों की आय दोगुनी कर पाएगी सरकार ?
प्रदेश के क्षेत्रीय दल यूकेडी ने भी इस कानून को लेकर बैठक की. यूकेडी सरंक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि NRC और CAA के नाम पर देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ की गई है. पंवार ने भाजपा पर उत्तराखंड के साथ बहुत बड़ी साजिश करने का भी आरोप लगाया है .
यह भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन कानून पर बोले CM, कहा- विरोध करने वालों को ही CAA के बारे में नहीं पता
वहीं, श्रीनगर में भी गढ़वाल विवि के AISA छात्र संगठन ने गोला पार्क में एकत्र होकर विरोध जताया. छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून को देश का काला कानून बताया. AISA छात्र संगठन से जुड़ी छात्रा शिवानी पांडे ने कहा कि देश में कोई भी कानून धर्म के नाम पर नहीं बनाया जाना चाहिए .