ETV Bharat / state

राणा के वायुसेना में महानिदेशक बनने पर जताई खुशी, बीजेपी विधायक ने बांटी मिठाईयां

एयर वाइस मार्शल विजय सिंह राणा 1 जनवरी 2020 को महानिदेशक वर्क सेरेमोनियल का पद संभाला है. जिससे उनके गांव में लोग काफी उत्साहित है.

tehri
विजय सिंह राणा
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 11:17 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले विजय सिंह राणा को भारतीय वायुसेना में महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली है, जिससे टिहरी जिले के लोग खासे उत्साहित है. प्रताप नगर से बीजेपी विधायक विजय सिंह पंवार शुक्रवार राणा के गांव नेल्डा गए, जहां उन्होंने ग्रामीणों को बधाई दी और मिठाई बांटी.

विजय सिंह राणा के गांव में खुशी का माहौल

विधायक पंवार ने कहा कि प्रताप नगर में कई ऐसी प्रतिभाएं है, जो आगे जाकर किसी न किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ देश और प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. प्रताप नगर के लोगों को राणा पर गर्व है कि वे भारतीय वायुसेना में महानिदेशक बने हैं, जो आने वाली पीढ़ी के प्रेरणास्रोत होंगे.

tehri
मिठाई बांटते विधायक

पढ़ें- रहस्यों से भरा ये शिवमंदिर, दुनिया का एक मात्र पश्चिम दिशा के मुख्य द्वार वाला है देवस्थान

कौन है विजय सिंह राणा?
बता दें कि एयर वाइस मार्शल विजय सिंह राणा 1 जनवरी 2020 को महानिदेशक वर्क सेरेमोनियल का पद संभाला है. राणा के पिता नाम है कुंदन सिंह राणा है, जो वन रेंजर थे. उनकी आठवीं की पढ़ाई घुमेटीधार में हुई है. इसके बाद उन्होंने एकीकृत छात्र परीक्षा निकाली तो श्रीनगर चले गए. श्रीनगर से उन्होंने 9वीं 10वीं की. इसके बाद वे 12वीं करने के लिए घुमेटीधार इंटर कालेज आ गए. इसके बाद बीएससी करने के लिए वे उत्तरकाशी चले गए थे. इसके बाद उन्होंने पंत नगर यूनिवर्सिटी से एमएससी की. वहीं से उन्होंने पीएचडी भी की. 1983 में उनका उनका चयन सीडीएस में हो गया था और 1984 से उनका एयर फोर्स का करियर शुरू हो गया था.

विजय सिंह राणा को डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (DSSC) के स्नातक हैं, जहां उन्होंने बाद में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दी. वायु सलाहकार और रक्षा सेवा कमांडर स्टॉफ कॉलेज (DSCSC) लुस्का, जामिबिया में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देने का रिकॉर्ड है. 2014 में राणा को विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया. क्योंकि कारगिल ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रडार यूनिट की कमान संभाली थी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के ऑपरेशन पराक्रम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले के रहने वाले विजय सिंह राणा को भारतीय वायुसेना में महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली है, जिससे टिहरी जिले के लोग खासे उत्साहित है. प्रताप नगर से बीजेपी विधायक विजय सिंह पंवार शुक्रवार राणा के गांव नेल्डा गए, जहां उन्होंने ग्रामीणों को बधाई दी और मिठाई बांटी.

विजय सिंह राणा के गांव में खुशी का माहौल

विधायक पंवार ने कहा कि प्रताप नगर में कई ऐसी प्रतिभाएं है, जो आगे जाकर किसी न किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ देश और प्रदेश का नाम भी रोशन कर रही हैं. प्रताप नगर के लोगों को राणा पर गर्व है कि वे भारतीय वायुसेना में महानिदेशक बने हैं, जो आने वाली पीढ़ी के प्रेरणास्रोत होंगे.

tehri
मिठाई बांटते विधायक

पढ़ें- रहस्यों से भरा ये शिवमंदिर, दुनिया का एक मात्र पश्चिम दिशा के मुख्य द्वार वाला है देवस्थान

कौन है विजय सिंह राणा?
बता दें कि एयर वाइस मार्शल विजय सिंह राणा 1 जनवरी 2020 को महानिदेशक वर्क सेरेमोनियल का पद संभाला है. राणा के पिता नाम है कुंदन सिंह राणा है, जो वन रेंजर थे. उनकी आठवीं की पढ़ाई घुमेटीधार में हुई है. इसके बाद उन्होंने एकीकृत छात्र परीक्षा निकाली तो श्रीनगर चले गए. श्रीनगर से उन्होंने 9वीं 10वीं की. इसके बाद वे 12वीं करने के लिए घुमेटीधार इंटर कालेज आ गए. इसके बाद बीएससी करने के लिए वे उत्तरकाशी चले गए थे. इसके बाद उन्होंने पंत नगर यूनिवर्सिटी से एमएससी की. वहीं से उन्होंने पीएचडी भी की. 1983 में उनका उनका चयन सीडीएस में हो गया था और 1984 से उनका एयर फोर्स का करियर शुरू हो गया था.

विजय सिंह राणा को डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज (DSSC) के स्नातक हैं, जहां उन्होंने बाद में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दी. वायु सलाहकार और रक्षा सेवा कमांडर स्टॉफ कॉलेज (DSCSC) लुस्का, जामिबिया में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देने का रिकॉर्ड है. 2014 में राणा को विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया. क्योंकि कारगिल ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रडार यूनिट की कमान संभाली थी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के ऑपरेशन पराक्रम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Intro:टिहरी
एयर मार्शल श्री विजयपाल सिंह राणा के एयर फोर्स
महानिदेशक बनने पर प्रतापनगर के विधायक ने नेल्डा गांव में जाकर ग्रामीणो को बधाई देने के साथ खुशी में मिठाई बांटीBody:भारतीय वायुसेना में प्रताप नगर के नेल्डा गांव के रहने वाले विजय पाल सिंह राणा के महानिदेशक बनने पर प्रताप नगर के भाजपा विधायक विजय सिंह पवार ने विजयपाल पाल सिंह राणा के गांव जाकर गांव के लोगों को बधाई दी और मिठाई बाटी और कहा प्रताप नगर क्षेत्र से कई ऐसी प्रतिभाएं हैं जो आगे जाकर किसी न किसी क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रहे
हमें गर्व है कि प्रताप नगर से विजय पाल सिंह राणा ने भारतीय वायुसेना में महानिदेशक बने हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत होंगे

इनके गाव में ग्रामीण ढोल दमाऊ के साथ बर्फ में बी नाच रहे है और राणा के साथ साथ भारत माता के नारे लगा रहे है जो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा हैConclusion:पहाड़ के लोगों का सेना के बड़े पदों पर विराजमान होने का सिलसिला जारी है।इसी कड़ी में एयर मार्शल राणा जी ने 1 जनवरी 2020 को महानिदेशक वर्क सेरेमोनियल का पद संभाला है। जो कि उत्तराखण्ड के लिये गर्व की बात है।
वाइस एयर मार्शल से एयर मार्शल की नई सीट पर राणा जी एक जनवरी को विराजमान हुए। तब उनके गांव नेलड़ा , पट्टी धारमण्डल , ब्लॉक जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल को मालूम चला कि, वे इतने बड़े पद पर विराजमान हुए हैं। एयर मार्शल आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल के समान के पद का होता है।

उनके उत्तरकाशी महाविद्यालय में बीएससी के क्लासमेट मौजूदा समय में उत्तराखण्ड के सबसे बड़े डॉक्टर न्यूरोसर्जन महेश कुड़ियाल ने बताया कि, विजयपाल पढ़ाई में तीव्र बुद्धि वाला था। उन्हें लगता था कि, वह एक दिन काफी आगे जायेगा।

वन रेंजर श्री कुंदन सिंह राणा के घर में जन्में विजयपाल जी की प्राइमरी एजुकेशन गांव में हुई। 6, 7 क्लास रजा खेत, 7वीं 8वीं घुमेटीधार, वहाँ उन्होंने एकीकृत छात्र परीक्षा निकाली तो श्रीनगर चले गए। वहाँ हॉस्टल में रहे। 9 वीं 10 वीं करके पुनः घुमेटीधार इंटर कालेज आ गए। चूंकि पिताजी फॉरेस्ट में वहाँ थे। बीएससी करने वह उत्तरकाशी चले गए। वहाँ बुवा रहती थीं। एमएससी करने पंत नगर यूनिवर्सिटी चले गए थे। वहाँ उन्होंने पीएचडी भी की। 1983 में उनका उनका चयन सीडीएस में हो गया था। 1984 से उनका एयर फोर्स का करियर शुरू हो गया था।

वह डिफेंस सर्विस स्टाफ कालेज( DSSC) के स्नातक हैं। जहाँ उन्होंने बाद में प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दी। वायु सलाहकार, और रक्षा सेवा कमाण्डर स्टॉफ कालेज (DSCSC) लुस्का, जामिबिया में प्रशिक्षक के रूप में सेवाओं को देने का रिकार्ड है।

2014 में राणा को विशिष्ट सेवा मेडल दिया गया। क्योंकि कारगिल ऑपरेशन के दौरान रडार यूनिट की कमान संभाली थीं।
जम्मू कश्मीर के *ऑपरेशन पराक्रम* में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थीं। एयर मार्शल राणा वायु कमान , नियंत्रण प्रणाली के निदेशक परिचालन के रुप में कार्य किया है।

एयर मार्शल श्री राणा गांव के लोगों से संपर्क बना हुआ है।
उनकी माँ छोटे भाई श्री अजयपाल फॉरेस्ट विभाग के पास
देहरादून रहती हैं।

एयर मार्शल श्री राणा का 36 साल का सर्विस का रिकार्ड शानदार रहा। सेना के लिये उनका समपर्ण भाव उन्हें ऊंचाईयों पर ले जाता है। वह 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।
Last Updated : Jan 10, 2020, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.