टिहरीः हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) से तीन लोग टिहरी पहुंचे हैं. जिन्हें जिला प्रशासन ने स्क्रीनिंग के बाद एहतियातन होम क्वारंटाइन कर दिया है.
लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों के वापसी का सिलसिला जारी है. टिहरी जिले की बात करें तो यहां पर बीते 4 दिनों में तकरीबन 3,200 से ज्यादा प्रवासी लोग लौटे हैं. इसी कड़ी में चंबा के नजदीकी ग्राम पंचायत दिखोलगांव में गुडगांव से तीन युवक पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः सैन्य सम्मान के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
वहीं, प्रशासन ने तीनों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है. क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय रावत ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए गांव में क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है. उनका प्रयास है कि गांव को कोरोना मुक्त रखा जाए.