ETV Bharat / state

ऑलवेदर सड़क निर्माण में भवन बने रोड़ा, प्रशासन की चेतावनी से चढ़ा लोगों का पारा - Dhanolti News

बीआरओ की चेतावनी से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर भवन निर्माण किया है. जिसे प्रशासन ने तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं.

प्रशासन की चेतावनी से लोगों में नाराजगी.
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 1:41 PM IST

धनोल्टी: NH-94 पर चारधाम ऑलवेदर के तहत सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. जिसके चलते सरकार ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए कुछ भवनों को चिन्हित कर अधिग्रहण किया है और जिनका बीआरओ द्वारा भुगतान भी कर दिया गया है, लेकिन लोगों ने अभी तक इन मकानों को खाली नहीं किया है. वहीं, अब बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द इन भवनों को खाली नहीं किया गया तो प्रशासन की मदद से जल्द ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी.

लोगों ने की मुआवजे की मांग.

वहीं, बीआरओ की इस चेतावनी के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सड़क निर्माण के चौड़ीकरण में कुछ लोगों की चारदीवारी और शौचालय के साथ ही मकान का कुछ हिस्सा चिन्हित है. ऐसे में इस चेतवानी के बाद लोग खासे चिंतित दिख रहे हैं. इस सरकारी फरमान को लेकर लोगों का कहना है कि वे इस चिन्हीकरण से अभी भी असमंजस में है. उन्होंने बीआरओ और सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.

बता दें कि सड़क निर्माण के लिए कई लोगों की बाउंड्री वॉल, पानी की टंकी, शौचालय टैंक का वर्तमान हाल ही में अधिग्रहण किया गया है. जिसका भुगतान अभी तक लोगों को नहीं हुआ है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उससे अपर जिला अधिकारी को अवगत करा दिया है. जबकि, लोगों का कहना है कि भुगतान होने के बाद ही वे अपने मकानों का ध्वस्तीकरण करेंगे. हालांकि, प्रशासन ने लोगों को ध्वस्तीकरण के लिए 2 मई 2019 तक का समय दिया हुआ है.

धनोल्टी: NH-94 पर चारधाम ऑलवेदर के तहत सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. जिसके चलते सरकार ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए कुछ भवनों को चिन्हित कर अधिग्रहण किया है और जिनका बीआरओ द्वारा भुगतान भी कर दिया गया है, लेकिन लोगों ने अभी तक इन मकानों को खाली नहीं किया है. वहीं, अब बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द इन भवनों को खाली नहीं किया गया तो प्रशासन की मदद से जल्द ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी.

लोगों ने की मुआवजे की मांग.

वहीं, बीआरओ की इस चेतावनी के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सड़क निर्माण के चौड़ीकरण में कुछ लोगों की चारदीवारी और शौचालय के साथ ही मकान का कुछ हिस्सा चिन्हित है. ऐसे में इस चेतवानी के बाद लोग खासे चिंतित दिख रहे हैं. इस सरकारी फरमान को लेकर लोगों का कहना है कि वे इस चिन्हीकरण से अभी भी असमंजस में है. उन्होंने बीआरओ और सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.

बता दें कि सड़क निर्माण के लिए कई लोगों की बाउंड्री वॉल, पानी की टंकी, शौचालय टैंक का वर्तमान हाल ही में अधिग्रहण किया गया है. जिसका भुगतान अभी तक लोगों को नहीं हुआ है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उससे अपर जिला अधिकारी को अवगत करा दिया है. जबकि, लोगों का कहना है कि भुगतान होने के बाद ही वे अपने मकानों का ध्वस्तीकरण करेंगे. हालांकि, प्रशासन ने लोगों को ध्वस्तीकरण के लिए 2 मई 2019 तक का समय दिया हुआ है.

Intro:एन एच 94आलवेदर रोड़ चौड़ीकरण निर्माण को लेकर अधिग्रहण की गई भूमि पर बने भवनो को 2 मई 2019 तक ध्वस्त करें स्वामीBody: स्लग- एन एच 94 पर अधिग्रहण किये गये भवनो को 2 मई तक तोड़ने का सरकारी फरमान , भू स्वामी बोले पहले करो भुगतान

एंकर -NH-94 पर चारधाम आलवेदर सड़क निर्माण कार्य के चौड़ीकरण निर्माण कार्य को लेकर बी०आर०ओ० के द्वारा आज वाहन से जनता को सूचित कर चेतावनी दी गई है कि "NH-94 के चौड़ीकरण हेतु जिन भवन स्वामियों को भवन का प्रतिकर भुगतान किया गया है और जिन भवन स्वामियों के द्वारा सरकारी भूमि पर भवन निर्माण किया गया है और वे भूमि NH-94 हेतु अधिग्रहण की गई है ऐसे भवन स्वामी आगामी 2मई 2019 तक भवन खाली कर स्यम् ध्वस्त कर दे नही तो बी०आर०ओ० के द्वारा प्रशासन की मदद से भवन ध्वस्त कर दिया जाएगा "
सरकारी फरमान सुनते ही लोगों ने बी०आर०ओ० व प्रशासन से नाराजगी जताते हुये कहा कि मार्ग निर्माण को लेकर किये गये चिन्हीकरण से वे अभी भी असमंजस में है कई भवन ऐसे भी है कि जिनके भवन की बाउंड्री वाल ,पानी की टंकी शौचालय का टैंक वर्तमान समय में आधिग्रहण की गई भूमि पर है लेकिन अब तक केवल भूमि का भुगतान हो पाया है और उस पर निर्मित परिसम्पति का नही इस पर प्रशासन का कहना है कि अपर जिला अधिकारी को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया है

वही लोगों का कहना है कि भुगतान होने के बाद ही वे परिसम्पत्ति को ध्वस्त करने देगें

वाईट
बुद्धि सिह गुसांई
अरबिन्द सिह Conclusion: मामले को लेकर लोगों ने बी आर ओ व प्रशासन की इस कार्रवाई पर जताई नाराजगी

पहले अधिग्रहण की गई ऐसी भूमि जिसपर पानी के टैंकों .शौचालयों के गढ्ढो या भवनो की सुरक्षा दीवार है का सरकार करें भुगतान

Last Updated : Apr 30, 2019, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.