धनोल्टी: NH-94 पर चारधाम ऑलवेदर के तहत सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. जिसके चलते सरकार ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए कुछ भवनों को चिन्हित कर अधिग्रहण किया है और जिनका बीआरओ द्वारा भुगतान भी कर दिया गया है, लेकिन लोगों ने अभी तक इन मकानों को खाली नहीं किया है. वहीं, अब बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द इन भवनों को खाली नहीं किया गया तो प्रशासन की मदद से जल्द ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी.
वहीं, बीआरओ की इस चेतावनी के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सड़क निर्माण के चौड़ीकरण में कुछ लोगों की चारदीवारी और शौचालय के साथ ही मकान का कुछ हिस्सा चिन्हित है. ऐसे में इस चेतवानी के बाद लोग खासे चिंतित दिख रहे हैं. इस सरकारी फरमान को लेकर लोगों का कहना है कि वे इस चिन्हीकरण से अभी भी असमंजस में है. उन्होंने बीआरओ और सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है.
बता दें कि सड़क निर्माण के लिए कई लोगों की बाउंड्री वॉल, पानी की टंकी, शौचालय टैंक का वर्तमान हाल ही में अधिग्रहण किया गया है. जिसका भुगतान अभी तक लोगों को नहीं हुआ है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उससे अपर जिला अधिकारी को अवगत करा दिया है. जबकि, लोगों का कहना है कि भुगतान होने के बाद ही वे अपने मकानों का ध्वस्तीकरण करेंगे. हालांकि, प्रशासन ने लोगों को ध्वस्तीकरण के लिए 2 मई 2019 तक का समय दिया हुआ है.