धनोल्टी: इन दिनों घना कोहरा यातायात में बाधक बन रहा है. जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर घने कोहरे से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी से देहरादून जा रहा वाहन भाल के पास भारी कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती किया गया, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं घटना देर रात की बताई जा रही है.
बताते चलें कि इस मोटरमार्ग का काफी हिस्सा पालाग्रस्त है, वहीं पाले में फिसलने के कारण चोटिल हो चुके हैं. स्थानीय लोग मार्ग के पालाग्रस्त क्षेत्रों में चूना डालने मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है.
इस समय कोहरे का प्रकोप सड़क पर चलने वाले वाहनों पर भारी पड़ रहा है. वहीं बीते दिन विजिबिलिटी कम होने के कारण उत्तरकाशी से देहरादून जा रही सूमो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. इस दौरान उसमें बैठे चार यात्री घायल हो गए, जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर कर्नल पर महिला से शारिरिक संबध बनाने का आरोप, FIR दर्ज
दरअसल, इस मोटरमार्ग मार्ग पर धुंध छाई हुई है. ऐसे में वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क पर पाला जमा हुआ है, बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर अब तक कई वाहन चालक फिसलकर घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से इस सड़क मार्ग पर कई बार चूना डालने मांग की है, लेकिन प्रशासन किसी बड़े सड़क हादसे का इंतजार कर रहा रहा है.
घायलों के नाम
नरपाल पुत्र सियाराम (21) निवासी टांडा सहारनपुर यूपी.
धर्मवीर पुत्र आत्माराम (34) निवासी कासमपुर सहारनपुर यूपी.
छोटा सिह पुत्र हुकम सिंह (26) निवासी तेलीवाला हरिद्वार.
मुकेश सिह पुत्र मदन कुमार (21) निवासी बादलपुर सहारनपुर यूपी.