ETV Bharat / state

आप का प्रदर्शन: रामनगर में घड़ा फोड़ा, टिहरी में हनुमानजी से की प्रार्थना - kumbh covid testing scam

आम आदमी पार्टी ने रामनगर और टिहरी में प्रदेश सरकार पर कोविड टेस्टिंग घोटाले का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया.

AAP ने घड़ा फोड़ा
AAP ने घड़ा फोड़ा
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:12 PM IST

रामनगर/टिहरी: कुंभ के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामनगर स्थित विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर घड़ा लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं, टिहरी में भी आप कार्यकर्ताओं ने हनुमानजी के चरणों में जाकर घोटाले का पर्दाफाश करने को लेकर प्रार्थना की.

आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है, सरकार उनकी आवाज दबाने के साथ ही उनपर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा रही है. लेकिन जनता की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी का संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

MLA कार्यालय में AAP ने घड़ा फोड़ा

वहीं, कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था, उसकी अनुमति नहीं ली गई थी. यदि कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया है तो उसकी जांच की जा रही है. यदि जांच में तथ्य सही पाए गए तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Fake covid test report: कांग्रेस चाहती है तीरथ सरकार के खिलाफ मुकदमा, 25 को रखेंगे उपवास

वहीं, टिहरी में आप कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक स्थित बजरंग बली की मूर्ति के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए कोविड टेस्टिंग घोटाले में पर्दाफाश करने की प्रार्थना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर कुंभ में हुए कोविड जांच घोटाला का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया.

रामनगर/टिहरी: कुंभ के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामनगर स्थित विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पर घड़ा लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे. पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वहीं, टिहरी में भी आप कार्यकर्ताओं ने हनुमानजी के चरणों में जाकर घोटाले का पर्दाफाश करने को लेकर प्रार्थना की.

आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है, सरकार उनकी आवाज दबाने के साथ ही उनपर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा रही है. लेकिन जनता की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी का संघर्ष लगातार जारी रहेगा.

MLA कार्यालय में AAP ने घड़ा फोड़ा

वहीं, कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा जो प्रदर्शन किया गया था, उसकी अनुमति नहीं ली गई थी. यदि कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया है तो उसकी जांच की जा रही है. यदि जांच में तथ्य सही पाए गए तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Fake covid test report: कांग्रेस चाहती है तीरथ सरकार के खिलाफ मुकदमा, 25 को रखेंगे उपवास

वहीं, टिहरी में आप कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक स्थित बजरंग बली की मूर्ति के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए कोविड टेस्टिंग घोटाले में पर्दाफाश करने की प्रार्थना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर कुंभ में हुए कोविड जांच घोटाला का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.