धनोल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 पर ऑलवेदर रोड निर्माण में कार्य करने वाले एक नेपाली मजदूर ने कण्डीसौड़ के पास जंगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये पूरी घटना शनिवार सुबह 8 बजे की है और मृतक अपने साथियों के साथ लकड़ी बीनने जंगल मे गया था. लेकिन खोजने पर युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, जिसकी सूचना ठेकेदार संतोष को दी. मामले की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ऑल वेदर रोड के निर्माण में कार्य करने वाले नेपाली मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक दो साथियो के साथ जंगल मे लकड़ी बीनने गया था. वे अलग-अलग जगहों की तरफ लकड़ी बीनने निकल गए. काफी देर होने के बाद जब साथी मजदूर युवक वापस नहीं लौटा तो लकड़ी बीनने गए अन्य दो साथी उसकी खोज में निकल पड़े तो एक पेड़ में मजदूर साथी का शव लटका देख उनके होश उड़ गए. मामले की सूचना उन्होंने अपने ग्रुप ठेकेदार संतोष को दी. इसकी सूचना ग्रुप ठेकेदार के द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक को दी गई. सूचना पाकर राजस्व पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों का धरना जारी, तहसील परिसर में गरजे आंदोलनकारी
राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे मे ले लिया गया है जिसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी ले जाया जाएगा. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक का नाम मजदूर जंग बहादुर (21) पुत्र सनबुड़ा निवासी लुमरी गांव, पालिका तहसील लिबांग जिला रोलपा नेपाल का रहने वाला है. ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर ABCI कंपनी में कार्य कर रहे एक ग्रुप ठेकेदार के साथ मजदूरी का कार्य करता था.