ETV Bharat / state

जंगली मशरूम खाने से बिखर गया सुमन लाल का परिवार, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर - टिहरी न्यूज

कंडीसौड़ के नगुण पट्टी के गैर (नगुण) गांव में सुमन लाल का परिवार जंगल से मशरूम खाने से बिखर गया है. मशरूम खाने से सुमन की पत्नी समेत बेटा और बेटी की मौत हो गई है. जबकि सुमन लाल के माता-पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

mushrooms
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:51 PM IST

धनोल्टीः कंडीसौड़ के नगुण पट्टी के गैर (नगुण) गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक बच्चे की मौत बीते एक अगस्त को ही हो गई थी. जबकि दो लोगों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अभी भी दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक बीते 30 जुलाई की शाम को गैर (नगुण) गांव में सुमन लाल का परिवार जंगल से मशरूम लाया था. अगले दिन 31 जुलाई को उन्होंने मशरूम की सब्जी बनाकर खाई. जिसके बाद से ही परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों ने आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक केंद्र छाम पहुंचाया.

ये भी पढे़ंः शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ब्लड जांच करने की सलाह दी. जिसके बाद सभी वापस घर लौट गए, लेकिन रात में अभिराज पुत्र सुमन लाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. अभिराज को दून के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां बीते एक अगस्त की सुबह अभिराज की मौत हो गई.

उधर, परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसे रिश्तेदारों ने दून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर सोमवार को अनीता पत्नी सुमन लाल और बेटी शिवानी की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अनीता गर्भवती भी थी. सुमन लाल के पिता शिवदास और माता गंभीर हालत में देहरादून इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है.

जंगली मशरूम खाने से हुए मौत-

  1. अनीता (30), पत्नी सुमन लाल
  2. शिवानी (13), पुत्री सुमन लाल
  3. अभिराज (04), पुत्र सुमन लाल

गंभीर रूप से बीमार

  • सुमन लाल के पिता शिवदास (65) और माता (64) बीमार हैं.

क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह बुढ़ान ने बताया कि इस अप्रत्याशित घटना से क्षेत्र के लोग काफी गमगीन हैं. सुमन लाल का परिवार बिखर गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है. ऐसे में सुमन लाल के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं, उन्होंने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की है.

धनोल्टीः कंडीसौड़ के नगुण पट्टी के गैर (नगुण) गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक बच्चे की मौत बीते एक अगस्त को ही हो गई थी. जबकि दो लोगों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, अभी भी दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक बीते 30 जुलाई की शाम को गैर (नगुण) गांव में सुमन लाल का परिवार जंगल से मशरूम लाया था. अगले दिन 31 जुलाई को उन्होंने मशरूम की सब्जी बनाकर खाई. जिसके बाद से ही परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और उनके रिश्तेदारों ने आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक केंद्र छाम पहुंचाया.

ये भी पढे़ंः शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर HC ने लिया संज्ञान, फटकार लगाते हुए राज्य सरकार से मांगा जवाब

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ब्लड जांच करने की सलाह दी. जिसके बाद सभी वापस घर लौट गए, लेकिन रात में अभिराज पुत्र सुमन लाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. अभिराज को दून के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. जहां बीते एक अगस्त की सुबह अभिराज की मौत हो गई.

उधर, परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसे रिश्तेदारों ने दून के इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर सोमवार को अनीता पत्नी सुमन लाल और बेटी शिवानी की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अनीता गर्भवती भी थी. सुमन लाल के पिता शिवदास और माता गंभीर हालत में देहरादून इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज जारी है.

जंगली मशरूम खाने से हुए मौत-

  1. अनीता (30), पत्नी सुमन लाल
  2. शिवानी (13), पुत्री सुमन लाल
  3. अभिराज (04), पुत्र सुमन लाल

गंभीर रूप से बीमार

  • सुमन लाल के पिता शिवदास (65) और माता (64) बीमार हैं.

क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह बुढ़ान ने बताया कि इस अप्रत्याशित घटना से क्षेत्र के लोग काफी गमगीन हैं. सुमन लाल का परिवार बिखर गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है. ऐसे में सुमन लाल के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं, उन्होंने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की है.

Intro:जंगली मशरूम खाने का मामला दो और की मौत एक ही परिवार के तीन लोगों की हो चुकी है मौतBody:टिहरी (धनोल्टी)

स्लग- जंगली मशरूम खाने का मामला दो और की मौत एक ही परिवार के तीन लोगों की हो चुकी है मौत

एंकर- टिहरी जनपद के कण्डीसौड़ तहसील की नगुण पट्टी के गैर(नगुण) गांव में जंगली मशरूम खाने से अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मामला 30 जुलाई की शाम का है जब
शाम को जंगली मसरूम खाने की घटना के बाद अगले दिन31जुलाई की दोपहर एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी जिन्हे उनके रिश्तेदार निजि वाहन से सामुदायिक केन्द्र छाम लाये जहां पर डाक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ब्लड जाँच करने की सलाह दी गई जिसके बाद वे वापस घर लौट गये लेकिन रात मे अभिराज (04) पुत्र सुमन लाल की तबियत ज्यादा खराब होने पर अभिराज को दून के एक निजि अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया लेकिन अभिराज ने 1अगस्त सुबह को ईलाज दौरान दम तोड़ दिया इसके बाद अगली 2 अगस्त को परिवार के अन्य चार सदस्यों की तबियत खराब हो गई जिसके बाद रिश्तेदारों के द्वारा ईलाज के लिए उन्हे दून के इन्द्रेश अस्पताल ले जाया गया जहां पर आज सोमवार प्रातः तीन बजे अनीता(30) पत्नि सुमन लाल ने भी इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में दम तोड़ दिया।अनीता गर्भवती थी।इसके बाद दोपहर बाद बेटी शिवानी(13) पुत्री सुमन लाल की भी मौत हो गई ।सुमन लाल के पिता शिवदास(65) व माता(64) गंभीर हालत में देहरादून इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं।देहरादून से फोन पर यह जानकारी देते हुए गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह बुढा़न ने बताया कि इस अप्रत्याशित दुःखद घटना से क्षेत्र के लोग गमगीन हैं।सुमन लाल का हंसता खेलता परिवार खत्म हो गया।परिवार की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब थी।अब इस घटना के बाद स्थिति नाजूक हो गई है।पहले बेटे फिर गर्भवती पत्नि व बेटी की मौत, बृद्ध मां-बाप गंभीर हालत में एडमिट, सुमनलाल के लिए किसी कहर से कम नहीं है।


फाईल विज्वलConclusion:एक ही परिवार के तीन लोगो की हो चुकी मौत दो


लो अभी भी दून के इन्द्रेश अस्पताल मे भर्ती
घायलों की हालत बनी गम्भीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.