डोईवाला/टिहरी: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोईवाला में 192 लाभार्थियों को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए. वहीं, टिहरी के थौलधार एवं जौनपुर में 62 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए हैं.
डोईवाला में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 192 लाभार्थियों को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि प्रत्येक व्यक्ति का अपना घर हो. इसके साथ ही उसमें बिजली, पानी और गैस का कनेक्शन हो. प्रत्येक व्यक्ति का बैंक में अकाउंट हो.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि पहले जो धनराशि केंद्र से आती थी, उसमें कोई पारदर्शिता नहीं होती थी. लाभार्थी तक आते-आते धनराशि रास्ते में ही गायब हो जाती थी, लेकिन अब एक-एक पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में आ रहा है. जीरो बैलेंस पर बैंक में खाते खोले गए हैं. वहीं, राज्यमंत्री करण बोरा ने कहा कि राज्य और केंद्र की योजनाओं का लाभ लाभार्थी को मिल रहा है. केंद्र सरकार ने बैंक में जीरो बेलेंस पर खाता खोलने पर 6 लाख तक के बीमा की योजना है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के 16,472 लोगों को मिली छत, लाभार्थियों को दिए गए स्वीकृति पत्र
वहीं, टिहरी जिले के जौनपुर और थौलधार में भी 62 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-21 के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में धनौल्टी विधानसभा के विकासखंड जौनपुर मे 115 स्वीकृति लक्ष्य के सापेक्ष 35 लाभार्थियों और विकासखंड थौलधार मे 31 स्वीकृति लक्ष्य के सापेक्ष 27 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं निर्देश पुस्तिका वितरित किये गए.
विकासखंड जौनपुर मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि धनौल्टी विधायक महावीर सिंह रागड़ रहे. वहीं, विकासखंड थौलधार के सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 31 स्वीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष 27 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं निर्देश पुस्तिका वितरित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतापनगर विजय सिह पंवार ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं निर्देश पुस्तिका वितरित की.