धनौल्टी: पर्यटन नगरी धनौल्टी में कड़ाके की ठंड में सड़कों पर आवारा घूम रही गायों के लिए स्थायी व्यव्स्था कर दी गई है. धनौल्टी एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने ठंड में आवारा सड़कों पर घूम रही 24 गायों को देहरादून गौशाला पहुंचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बर्फबारी और ठंड के चलते गायें इधर-उधर धूम रही थी. ठंड के कारण कुछ गौवंशों की मौत भी हो गई.
उपजिलाधिकारी धनौल्टी रविंद्र कुमार जुवांठा ने बताया कि तहसील प्रशासन, स्थानीय व्यापारी और ग्रामीणों के सहयोग से 24 गायों को धर्मावाला गौशाला भेजा गया है. इसके लिए सभी लोगों ने सहायता राशि जुटाई है. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को धन्यवाद दिया है.
पढ़ें- 26 जनवरी को राफेल के 'वर्टिकल चार्ली' से परेड का समापन : वायुसेना
धनौल्टी चौकी इंचार्ज जोगेंद्र यादव ने कहा कि गायों को बर्फबारी और ठंड से बचाने के लिए सभी के सहयोग के गायों को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से गई गौवंशों की ठंड से मौत भी हो चुकी है. इसलिए स्थानीय लोगों के सहयोग से गायों को गौशाला पहुंचाया गया है.