टिहरी: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिहरी बांध के किनारे 234 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण जल्द किया जाएगा. इसको लेकर संबंधित विभाग ने डीपीआर तैयार कर ली है. जिलाधिकारी टिहरी ने जल्द ही इस रिंग रोड को बनाने की बात कही है. इसका बजट 335 करोड़ रुपए है.
टिहरी झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार अब झील के चारों ओर रिंग रोड बनाने की तैयारी कर रही है. जिसको लेकर कसरत शुरू हो गई है. 42 वर्ग किमी में फैली टिहरी झील के किनारों पर 335 करोड़ की लागत से 234.6 किमी रिंग रोड बनाई जायेगी.
पढ़ें- World Mental Health Day: आखिर क्यों ट्रैफिक पुलिसकर्मी हो रहे डिप्रेशन का शिकार, जानें वजह ?
टिहरी वी षणमुगम ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशा-निर्देश के बाद विभागों को निर्देशित कर दिया गया है. प्रथम चरण का काम शुरू कर दिया गया है. डीपीआर तैयार कर ली गई है. जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से अहम माना जाता है. यही कारण है कि लगातार सरकार पर्यटकों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयास करती रहती है. टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये दूसरा कदम उठाने जा रही है.