टिहरी: दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को कल शाम श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, इससे पहले इन दोनों मरीजों को 10 दिनों तक मुनिकीरेती स्थित ऋषिलोक टूरिस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था. मगर विगत 2 दिनों से खांसी-बुखार की अधिक शिकायत पाए जाने के कारण इन्हें कल शाम मेडिकल टीम ने नरेंद्र नगर पहुंचाया गया, जहां इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, दोनों रुद्रप्रयाग के बताए जा रहे हैं. इनमें एक महिला और एक पुरुष है, दोनों की उम्र 24 और 25 वर्ष है.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इनके सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन्हें जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है. 3 दिनों में इनकी जांच रिपोर्ट आ जाएगी. यह पहला मौका है जब कोरोना संदिग्ध मरीज यहां अस्पताल में भर्ती हुए हों, इस खबर के शहर में फैलते ही लोग शहर में बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं.
पढ़े- 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने वाला पहला राज्य बना ओडिशा
उन्होंने आगे बताया कि श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर को पूरी तरह आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है और आम मरीजों का इलाज टीवी अस्पताल में चल रहा है.