ETV Bharat / state

नरेंद्रनगर सड़क हादसे में 14 स्कूली बच्चे घायल, 8 की हालत गंभीर - टिहरी न्यूज

नरेंद्रनगर के पास सोमवार को एक टाटा-407 पलट गई. इस गाड़ी में लिफ्ट मांगकर कुछ स्कूली बच्चे अपने घर जा रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए हैं. घटना में 14 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं, जिसमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है.

टिहरी सड़क हादसा
टिहरी सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:34 PM IST

टिहरी: नरेंद्र नगर के पट्टी दोगी क्षेत्र में गूलर-गजा रोड पर टाटा 407 पलट गई. इस हादसे में 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चे इंटरमीडिएट कॉलेज घेराधार के थे, जो छुट्टी के बाद लिफ्ट मांगकर वापस घर लौट रहे थे. घायलों में 8 बच्चों को हालत गंभीर है.

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुलियाल ने बताया कि गाड़ी संख्या UK-07 सीवी- 8121 पौध एवं कृषि विभाग का सामान लेकर ऋषिकेश से कोटर दोगी गया था. कोटर से वापस लौटते समय इंटरमीडिएट कॉलेज घेराधार के स्कूली बच्चों ने लिफ्ट मांगी. इस दौरान गाड़ी में टिपरी, बांसकाटल और भैरगीड गांव के बच्चे भी सवार हुए थे.

पढ़ें- रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़े 4 डकैत और 5 ऑनलाइन ठग, पुलिस टीम को इनाम

तभी टिपरी और बांसकाटल के बीच गाड़ी गधेरे में पलट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि गाड़ी ढंगार की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ पलटी. वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए. इसमें आठ को ज्यादा चोट आई हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों बच्चों को 108 सेवा और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल बच्चों को ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं कुछ बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पजैगांव में भर्ती कराया गया है.

गंभीर रूप से घायल बच्चे: मोनिका, मनीषा, रेशमा, संरदीन, गणेश, पार्वती, सचिन, शीतल, रिंकी, सुभाष, अनीता, अंजलि, अनीश एवं राहुल हैं.

मुनी की रेती थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रों की ही गलती दिखाई दे रही है. जिन्होंने चलते वाहन में चढ़ने की कोशिश कर एक बड़ी सड़क दुर्घटना को न्योता दिया है. इस प्रकार की घटनाएं न हो इसके लिए क्षेत्र के समस्त स्कूल संचालकों को जागरूक किया जाएगा. छात्र-छात्राओं को भी ट्रैफिक के नियम की जानकारी दी जाएगी.

टिहरी: नरेंद्र नगर के पट्टी दोगी क्षेत्र में गूलर-गजा रोड पर टाटा 407 पलट गई. इस हादसे में 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चे इंटरमीडिएट कॉलेज घेराधार के थे, जो छुट्टी के बाद लिफ्ट मांगकर वापस घर लौट रहे थे. घायलों में 8 बच्चों को हालत गंभीर है.

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुलियाल ने बताया कि गाड़ी संख्या UK-07 सीवी- 8121 पौध एवं कृषि विभाग का सामान लेकर ऋषिकेश से कोटर दोगी गया था. कोटर से वापस लौटते समय इंटरमीडिएट कॉलेज घेराधार के स्कूली बच्चों ने लिफ्ट मांगी. इस दौरान गाड़ी में टिपरी, बांसकाटल और भैरगीड गांव के बच्चे भी सवार हुए थे.

पढ़ें- रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़े 4 डकैत और 5 ऑनलाइन ठग, पुलिस टीम को इनाम

तभी टिपरी और बांसकाटल के बीच गाड़ी गधेरे में पलट गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि गाड़ी ढंगार की तरफ नहीं बल्कि ऊपर की तरफ पलटी. वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए. इसमें आठ को ज्यादा चोट आई हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों बच्चों को 108 सेवा और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल बच्चों को ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं कुछ बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पजैगांव में भर्ती कराया गया है.

गंभीर रूप से घायल बच्चे: मोनिका, मनीषा, रेशमा, संरदीन, गणेश, पार्वती, सचिन, शीतल, रिंकी, सुभाष, अनीता, अंजलि, अनीश एवं राहुल हैं.

मुनी की रेती थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रों की ही गलती दिखाई दे रही है. जिन्होंने चलते वाहन में चढ़ने की कोशिश कर एक बड़ी सड़क दुर्घटना को न्योता दिया है. इस प्रकार की घटनाएं न हो इसके लिए क्षेत्र के समस्त स्कूल संचालकों को जागरूक किया जाएगा. छात्र-छात्राओं को भी ट्रैफिक के नियम की जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.