ETV Bharat / state

टिहरी नर्सिंग कॉलेज में कोरोना संक्रमित छात्रों का आंकड़ा पहुंचा 129, प्रिंसिपल करेंगे मॉनिटरिंग

सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज के 129 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. 24 अप्रैल को 95 बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जबकि सोमवार को 34 और बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

Tehri
टिहरी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 6:51 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 7:25 PM IST

टिहरीः सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज के 129 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कॉलेज का निरीक्षण किया. डीएम ने कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. डीएम ने कॉलेज की प्रिंसिपल को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को हराएंगे: BHEL हरिद्वार ने शुरू किया ऑक्सीजन उत्पादन

इस नर्सिंग कॉलेज में कुल 208 बच्चे रहते हैं. बता दें कि 24 अप्रैल को कॉलेज के 95 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सोमवार (26 अप्रैल) को 34 और बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, नर्सिंग कॉलेज के 206 लोगों के सैंपल लिये गए हैं. इनमें 129 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. इसमें 127 छात्राएं हैं जबकि 2 आउट साइडर छात्र हैं. पॉजिटिव छात्र-छात्राओं में से 4 छात्राएं एवं 2 आउट साइडर छात्र को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि शेष छात्राएं नर्सिंग कॉलेज में ही आइसोलेट हैं.

कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि जिन बच्चों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनको घर भेजा जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई है, जो कोरोना संक्रमित छात्रों का लगातार ध्यान रखेगी. जिलाधिकारी ने साफ किया है कि इस दौरान यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

टिहरीः सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज के 129 बच्चे कोरोना पॉजिटिव आने पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कॉलेज का निरीक्षण किया. डीएम ने कोरोना पॉजिटिव नर्सिंग विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. डीएम ने कॉलेज की प्रिंसिपल को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः कोरोना को हराएंगे: BHEL हरिद्वार ने शुरू किया ऑक्सीजन उत्पादन

इस नर्सिंग कॉलेज में कुल 208 बच्चे रहते हैं. बता दें कि 24 अप्रैल को कॉलेज के 95 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सोमवार (26 अप्रैल) को 34 और बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, नर्सिंग कॉलेज के 206 लोगों के सैंपल लिये गए हैं. इनमें 129 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. इसमें 127 छात्राएं हैं जबकि 2 आउट साइडर छात्र हैं. पॉजिटिव छात्र-छात्राओं में से 4 छात्राएं एवं 2 आउट साइडर छात्र को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि शेष छात्राएं नर्सिंग कॉलेज में ही आइसोलेट हैं.

कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि जिन बच्चों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनको घर भेजा जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गठित की गई है, जो कोरोना संक्रमित छात्रों का लगातार ध्यान रखेगी. जिलाधिकारी ने साफ किया है कि इस दौरान यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.