ETV Bharat / state

युवा प्रयास: 'मंगतू परदेशी अर प्रधान दीदा' करणि च लोगूं थै जागरूक - 'मंगतू परदेशी अर प्रधान दीदा' डॉक्यूमेंट्री फिल्म

कोरोना से निजात दिलाने और लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से केदारघाटी के नव युवकों ने 'मंगतू परदेशी अर प्रधान दीदा' डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

rudraprayag news
लॉकडाउन के बीच फिल्म बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे सचेत.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केदारघाटी के नव युवकों की बनाई 'मंगतू परदेशी अर प्रधान दीदा' डॉक्यूमेंट्री फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म गढ़वाली में है.

बता दें कि कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने और सुरक्षित रखने के लिए केदारघाटी के नव युवकों ने गढ़वाली फिल्म का निर्देशन किया है. गढ़वाली कवियत्री उपासना सेमवाल ऑफिशियल और लोक स्टूडियो यू-ट्यूब चैनल द्वारा फिल्म को रिलीज किया जा चुका है. ये फिल्म न केवल लोगों का मनोरंजन कर रही है, बल्कि कोरोना के प्रति लोगों को सचेत भी कर रही है.

लॉकडाउन के बीच बना डाली फिल्म, लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे सचेत.

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में 45 होटल बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर

केदारघाटी के युवा कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी कलाकारी का शानदार परिचय दिया है. 'परदेसी मंगतू अर प्रधान दीदा' फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले कोविड-19 को लेकर 'घोर रा सुरक्षित रावा' फिल्म को कवियत्री उपासना सेमवाल ने यू-ट्यूब पर लॉन्च किया था. जिसे अब तक 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस फिल्म को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फेसबुक वॉल से भी शेयर किया गया.

वहीं दूसरी फिल्म 'मंगतू परदेशी अर प्रधान दीदा' भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म की निर्माता और स्क्रिप्ट राइटर उपासना सेमवाल ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते लोग अपने घरों में बैठकर वक्त गुजार रहे हैं. वहीं मंगतू टीम ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शॉर्ट फिल्म बनाने का निर्णय लिया. अभी तक इस टीम ने चार डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई हैं, जिसमें से दो फिल्मों को रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: रेड जोन में आई पहली बारात, एक दूजे के हुए अंजू और हरीश

उपासना ने बताया कि कम समय में बिना संसाधनों के समाज को इस बीमारी के प्रति सजग करने के उद्देश्य से इस फिल्म के माध्यम से संदेश दिया गया है. फिल्म में बामणी फेम नवीन सेमवाल, विपिन सेमवाल, पूनम, योगिता समेत कई अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है.

रुद्रप्रयाग: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से केदारघाटी के नव युवकों की बनाई 'मंगतू परदेशी अर प्रधान दीदा' डॉक्यूमेंट्री फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म गढ़वाली में है.

बता दें कि कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक करने और सुरक्षित रखने के लिए केदारघाटी के नव युवकों ने गढ़वाली फिल्म का निर्देशन किया है. गढ़वाली कवियत्री उपासना सेमवाल ऑफिशियल और लोक स्टूडियो यू-ट्यूब चैनल द्वारा फिल्म को रिलीज किया जा चुका है. ये फिल्म न केवल लोगों का मनोरंजन कर रही है, बल्कि कोरोना के प्रति लोगों को सचेत भी कर रही है.

लॉकडाउन के बीच बना डाली फिल्म, लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे सचेत.

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में 45 होटल बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर

केदारघाटी के युवा कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी कलाकारी का शानदार परिचय दिया है. 'परदेसी मंगतू अर प्रधान दीदा' फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले कोविड-19 को लेकर 'घोर रा सुरक्षित रावा' फिल्म को कवियत्री उपासना सेमवाल ने यू-ट्यूब पर लॉन्च किया था. जिसे अब तक 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस फिल्म को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फेसबुक वॉल से भी शेयर किया गया.

वहीं दूसरी फिल्म 'मंगतू परदेशी अर प्रधान दीदा' भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म की निर्माता और स्क्रिप्ट राइटर उपासना सेमवाल ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते लोग अपने घरों में बैठकर वक्त गुजार रहे हैं. वहीं मंगतू टीम ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शॉर्ट फिल्म बनाने का निर्णय लिया. अभी तक इस टीम ने चार डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई हैं, जिसमें से दो फिल्मों को रिलीज किया गया है.

यह भी पढ़ें: रेड जोन में आई पहली बारात, एक दूजे के हुए अंजू और हरीश

उपासना ने बताया कि कम समय में बिना संसाधनों के समाज को इस बीमारी के प्रति सजग करने के उद्देश्य से इस फिल्म के माध्यम से संदेश दिया गया है. फिल्म में बामणी फेम नवीन सेमवाल, विपिन सेमवाल, पूनम, योगिता समेत कई अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.