रुद्रप्रयाग: नगर पंचायत तिलवाड़ा के कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट में फंदे से लटकर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला. मृतक का नाम विकेंद्र लकड़ा था, जो जिला गुमला झारखंड का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बुधवार को कुछ लोगों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर नौलापानी के समीप नगर पंचायत के कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट में एक व्यक्ति को लटके हुए देखा, जिसकी सूचना उन्होंने आसपास के लोगों को दी. सूचना पर अगस्त्यमुनि थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को नीचे उतारा, जिसकी शिनाख्त विकेंद्र लकड़ा (28) निवासी ग्राम अलवर्ट, पोस्ट ऑफिस टोंगो, थाना चैनपुर, जिला गुमला झारखंड के रूप में हुई.
पढ़ें- पिथौरागढ़ नाबालिग गैंगरेप केस: HC का पीड़िता को सुरक्षा देने का आदेश, पुलिस को लगाई फटकार
बताया जा रहा है कि युवक निर्माणाधीन कुनियाली-रहड़-भणगा मोटरमार्ग पर मशीन ऑपरेटर का काम कर रहा था. बीते मंगलवार शाम को वह अपने साथियों के साथ तिलवाड़ा बाजार पहुंचा था. रात्रि नौ बजे तक वह बाजार में ही घूम रहे थे. बुधवार को युवक का शव बेल्ट के फंदे से लटका कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट में मिला. थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी स्थिति साफ हो पाएगी.