रुद्रप्रयाग: सुमेरपुर में रेलवे की कार्यदायी संस्था मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्टक्चर कंपनी के खिलाफ मजदूरों का चल रहा धरना छठवें दिन भी जारी रहा. मजूदर एवं कर्मचारियों की हड़ताल के चलते रेलवे का कार्य प्रभावित हो गया है. इस दौरान किसान सभा समेत अन्य दलों ने भी मजदूरों को अपना समर्थन दिया.
बता दें कि 28 दिसंबर से सुमरेपुर में रेलवे में कार्य कर रहे मजदूरों ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित मानदेय न मिलने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना शुरू किया था. रविवार को भी सभी मजदूर धरना स्थल पर एकत्रित हुए, जिसके बाद मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.
ये भी पढ़ें: MDDA का फर्जी अधिकारी बनकर हो रही थी वसूली, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
मजदूरों ने कहा श्रम मंत्रालय की ओर से दी जाने वाली मजदूरी की सूची जारी नहीं की जा रही है. ताकि मजदूरों को उनके काम के हिसाब दाम मिल सके. इसके अलावा अकुशल, कुशल, अर्धकुशल एवं अति कुशल के आधार पर मजदूरी तय करने, रविवार को अवकाश घोषित करना, प्रोजेक्ट में मिलने वाले सभी प्रकार के भत्ते दिये जाने, मजदूरों का पहचान पत्र, मजदूरी का समय 8 घंटे तय करने, हेल्पर, ट्रेडमैन, ऑपरेटर पदों पर भर्तियां करने, नियुक्ति पत्र जारी करने सहित कई मांगें पूरी करने की मांग की. इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा ने अपना समर्थन देते हुए मजदूरों की मांगों को जायज बताया.