ETV Bharat / state

टेंट में रह रहे मजदूरों पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, पांच ने भागकर बचाई जान

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 3:37 PM IST

केदारनाथ पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरने (Boulder fell on Kedarnath walkway) से एक मजदूर की मौत (Worker dies due to boulder fall) हो गई. ये घटना जंगलचट्टी (Worker died near Junglechatti) के पास हुई. घटना में पांच मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. ये मजदूर पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर संचालन का काम करते थे.

Etv Bharat
जंगलचट्टी के पास बोल्डर गिरने से एक मजदूर की मौत

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश (rain in uttarakhand) हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में बर्फबारी(Rain and snowfall in Kedarnath) तो धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. इसके साथ ही गैरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह बोल्डर गिरने के साथ ही मलबा भी आ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में भूस्खलन होने के कारण एक टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जब पांच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं. केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम के पीछे की चोटियों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, केदारनाथ धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. भारी बारिश और ठंड के बावजूद भी यात्री भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद भूस्खलन का दौर भी एक बार फिर शुरू हो गया है.

टेंट में रह रहे मजदूरों पर गिरा बोल्डर.

पढ़ें- हल्द्वानी में सवारियों से भरी बस उफनते नाले में फंसी, यात्रियों की मची चीख पुकार

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के निकट भूस्खलन के कारण टेंट के भीतर रह रहे 6 मजदूरों में से एक बोल्डर की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदरों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मजदूर के शव को गौरीकुंड लेकर आई. गौरीकुंड में पंचनामा भरने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु बने साक्षी

बता दें यह मजदूर पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर संचालन का कार्य करता था. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया जंगलचट्टी के पास कुछ घोड़ा-खच्चर मजदूरों ने टेंट लगाया हुआ था. आज सुबह के समय ऊपरी पहाड़ी से गिरे पत्थर गिरने की चपेट में धनवीर पुत्र सांतु लाल उम्र 24 वर्ष निवासी कंडाली विकासखण्ड जखोली आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. टेंट के भीतर अन्य पांच लोग भी थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.

रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश (rain in uttarakhand) हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में बर्फबारी(Rain and snowfall in Kedarnath) तो धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. इसके साथ ही गैरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग पर भी जगह-जगह बोल्डर गिरने के साथ ही मलबा भी आ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी में भूस्खलन होने के कारण एक टेंट में रह रहे 6 मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जब पांच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण दिक्कतें बढ़ रही हैं. केदारनाथ धाम की बात करें तो धाम के पीछे की चोटियों पर बर्फबारी जारी है. वहीं, केदारनाथ धाम में सुबह और शाम के समय बारिश हो रही है. भारी बारिश और ठंड के बावजूद भी यात्री भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद भूस्खलन का दौर भी एक बार फिर शुरू हो गया है.

टेंट में रह रहे मजदूरों पर गिरा बोल्डर.

पढ़ें- हल्द्वानी में सवारियों से भरी बस उफनते नाले में फंसी, यात्रियों की मची चीख पुकार

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के निकट भूस्खलन के कारण टेंट के भीतर रह रहे 6 मजदूरों में से एक बोल्डर की चपेट में आ गया. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदरों ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. मजदूर के शव को गौरीकुंड लेकर आई. गौरीकुंड में पंचनामा भरने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बर्फबारी के बीच कई श्रद्धालु बने साक्षी

बता दें यह मजदूर पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चर संचालन का कार्य करता था. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया जंगलचट्टी के पास कुछ घोड़ा-खच्चर मजदूरों ने टेंट लगाया हुआ था. आज सुबह के समय ऊपरी पहाड़ी से गिरे पत्थर गिरने की चपेट में धनवीर पुत्र सांतु लाल उम्र 24 वर्ष निवासी कंडाली विकासखण्ड जखोली आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. टेंट के भीतर अन्य पांच लोग भी थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.

Last Updated : Oct 10, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.