ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बची, पैराफिट ने बचाई कई जिंदगियां - बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बची

रुद्रप्रयाग में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार होते-होते बच गई. यहां बस एक पैराफिट की वजह से खाई में गिरने से रुक गई. यह बस रुद्रप्रयाग से टिहरी बारात लेकर जा रही थी. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Bus Accident in Rudraprayag
बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 6:19 PM IST

बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बची.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. यह बस बारात लेकर तिलवाड़ा के सुमाड़ी से घनसाली के हिंदाव पट्टी जा रही थी. तभी चिरबटिया और बडियार गांव के बीच बस के आगे के टायर अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गए. गनीमत रही कि सड़क किनारे बने पैराफिट में बस के पिछले टायर फंस गए. जिससे बस रुक गई और खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई.

Bus Accident in Rudraprayag
बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घनसाली-मयाली मोटरमार्ग पर हुआ है. जहां रुद्रप्रयाग जिले के सुमाड़ी से एक बारात टिहरी जिले के हिंदाव पट्टी जा रही थी. तभी चिरबटिया के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने पैराफिट से अटक गई. जिससे बस खाई में गिरने से बच गई. अगर बस खाई में जाती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. हादसे के बाद बारातियों में चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी बस हादसे से सबक! शादियों में जाने वाले वाहनों पर एप के जरिए रखी जाएगी नजर

बस पैराफिट की वजह से खाई में गिरने से फंस गई. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद आनन फानन में सभी बाराती और चालक सुरक्षित बस से बाहर निकल आए. सभी बाराती वहां से दूसरी गाड़ियों से बारात लेकर घनसाली की तरफ चले गए. बताया जा रहा है कि इस बस में 20 से ज्यादा बाराती सवार थे. वहीं, बस अचानक कैसे और क्यों अनियंत्रित हुई? इसका स्पष्ठ कारण पता नहीं लग पाया है.

Bus Accident in Rudraprayag
बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बची

उधर, बस हादसे की सूचना मिलने के बाद घनसाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. जो हादसे की जांच में जुट गई है. बता दें कि अक्सर शादियों के सीजन में सड़क हादसे देखने को मिलते हैं. बीते साल भी 4 दिसंबर महीने में पौड़ी के सिमडी में बस हादसा हुआ था. यह बस भी बारात में जा रही है. इस हादसे में 33 लोगों की जान चली गई थी. जबकि, कई लोग घायल हो गए थे.

बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बची.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. यह बस बारात लेकर तिलवाड़ा के सुमाड़ी से घनसाली के हिंदाव पट्टी जा रही थी. तभी चिरबटिया और बडियार गांव के बीच बस के आगे के टायर अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गए. गनीमत रही कि सड़क किनारे बने पैराफिट में बस के पिछले टायर फंस गए. जिससे बस रुक गई और खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई.

Bus Accident in Rudraprayag
बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा घनसाली-मयाली मोटरमार्ग पर हुआ है. जहां रुद्रप्रयाग जिले के सुमाड़ी से एक बारात टिहरी जिले के हिंदाव पट्टी जा रही थी. तभी चिरबटिया के पास बारातियों से भरी बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने पैराफिट से अटक गई. जिससे बस खाई में गिरने से बच गई. अगर बस खाई में जाती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. हादसे के बाद बारातियों में चीख पुकार मच गई.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी बस हादसे से सबक! शादियों में जाने वाले वाहनों पर एप के जरिए रखी जाएगी नजर

बस पैराफिट की वजह से खाई में गिरने से फंस गई. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के बाद आनन फानन में सभी बाराती और चालक सुरक्षित बस से बाहर निकल आए. सभी बाराती वहां से दूसरी गाड़ियों से बारात लेकर घनसाली की तरफ चले गए. बताया जा रहा है कि इस बस में 20 से ज्यादा बाराती सवार थे. वहीं, बस अचानक कैसे और क्यों अनियंत्रित हुई? इसका स्पष्ठ कारण पता नहीं लग पाया है.

Bus Accident in Rudraprayag
बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से बची

उधर, बस हादसे की सूचना मिलने के बाद घनसाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. जो हादसे की जांच में जुट गई है. बता दें कि अक्सर शादियों के सीजन में सड़क हादसे देखने को मिलते हैं. बीते साल भी 4 दिसंबर महीने में पौड़ी के सिमडी में बस हादसा हुआ था. यह बस भी बारात में जा रही है. इस हादसे में 33 लोगों की जान चली गई थी. जबकि, कई लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Jun 12, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.