रुद्रप्रयाग: मद्महेश्वर मंदिर में रविवार रात हुई भारी बारिश के कारण पानी मंदिर के प्रांगण में भर गया. जिसके बाद मंदिर के पुजारी, स्थानीय हक-हकूकधारियों और कर्मचारी भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. वहीं, मद्महेश्वर घाटी में बारिश से कई जगहों पर पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए है.
रविवार रात हुई बारिश से मद्महेश्वर मंदिर में तेज बहाव पानी आने के कारण मंदिर का मुख्य चौक पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया. वहीं, पार्वती और गौरीशंकर मंदिर पानी में डूब गए. लगातार पानी के बढ़ते तेज बहाव को देखते हुए मंदिर के पुजारी गंगाधर लिंग, स्थानीय ग्रामीण और मंदिर के कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर गए. करीब दो घंटे लगातार तेज बारिश होती रही.
मद्महेश्वर मंदिर के ऊपर स्थित पहाड़ी पर जल मोड़ नाली न होने के कारण पिछले वर्ष भी मंदिर प्रांगण में पानी भर गया था, लेकिन उसके बावजूद भी सुरक्षा के किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं किए गए हैं. वहीं नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने कारण ऐसी आपातकालीन स्थिति में किसी से भी संपर्क नहीं हो पाता है. करीब दो किमी दूर आने के बाद ही किसी से संपर्क हो सकता है.
पढ़ें: सामने आई योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की बेहतरीन तस्वीरें, CM ने किया ट्वीट
पुजारी गंगाधर लिंग ने बताया कि रात करीब नौ बजे भारी बारिश से मंदिर प्रांगण में पानी भर गया. वहीं जलमोड़ नाली न होने से पूरा पानी मंदिर में एकत्रित हो रहा है. ग्राम प्रधान गौंडार वीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी मंदिर प्रांगण में करीब तीन फीट पानी भर गया था, उसके बावजूद सरकार द्वारा सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए