रुद्रप्रयाग: नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग के सौजन्य से विकासखंड जखोली के दीपक डिमरी राजकीय इंटर काॅलेज स्वीली-सेम के छात्र-छात्राओं के मध्य जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पहाड़ी ने किया.
रमेश पहाड़ी ने कहा कि जखोली विकासखंड के कांडा गावं में श्रमदान से वर्षा जल संचयन के लिए एक तालाब को पुनर्जीवित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम लुठियाग की महिलाओं एवं पुरुषों के प्रयास से अपने गांव में तालाब का निर्माण किया गया. इन महिलाओं एवं पुरुषों के श्रमदान से निर्मित तालाब की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में भी की. उन्होंने कहा कि अगर गांव की महिलाओं एवं पुरुषों में पुरुषार्थ की भावना हो तो वे कुछ भी कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य के सुखोमांजरी गांव में एक कृषि वैज्ञानिक ने बांध बनाने की योजना बनाई, ताकि बांध के जल से खेती की जा सकें. साथ ही चंडीगढ़ को भी जल की आपूर्ति पूर्ण की जा सकें.
स्वास्थ्य विभाग के विपिन सेमवाल ने पोषण अभियान एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी बच्चों से साझा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने भोजन में उचित पोषित आहार को सम्मिलित करना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के मुकेश बगवाडी द्वारा बच्चों को एचआईवी, एड्स एवं टीबी संबंधी अनेक जानकारियां देते हुए उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से संबंधित किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें. जिला युवा अधिकारी राहुल डबराल द्वारा बच्चों को 1 से 6 मार्च तक चलने वाले कृमि मुक्ति सप्ताह की जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी एवं एएनएम कार्यकर्ताओं की सहायता से 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को कृमि मुक्त दवाईयां उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को स्कूलों में और छोटे बच्चों को घर-घर जाकर दवाई उपलब्ध कराई जाएंगी.
पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली जल प्रलय में लापता 30 मजदूरों के परिजनों की हुई DNA सैम्पलिंग
जिला युवा अधिकारी के संबोधन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं के मध्य जल जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के दो सौ छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया. इसके साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को जल शपथ दिलाई गयी. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता, द्वितीय स्थान कचंन पंवार, तृतीय स्थान संकेत सिंह रावत एवं चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम स्थान अंशिका, द्वितीय स्थान अवन्तिका, तृतीय स्थान मयंक एवं चतुर्थ स्थान पायल ने प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया.