ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोविड-19 की 100 फीसदी सैंपलिंग कराने वाले गांव होंगे सम्मानित - रुद्रप्रयाग डीएम वंदना सिंह

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा है कि कोविड-19 की सौ फीसदी सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम, नगर क्षेत्र व निगरानी समिति को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जाएगा.

Rudraprayag Hindi news
रुद्रप्रयाग न्यूज
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 1:39 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोविड-19 की सौ फीसदी सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम, नगर क्षेत्र व निगरानी समिति को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जाएगा. कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिये आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाए.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि प्रतिदिन कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग टीम को गांव, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में भेजकर कोविड-19 की सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने निर्णय लिया गया है कि जिन ग्राम, नगर क्षेत्र में कोविड 19 की 100 फीसदी सैंपलिंग कराई जाएगी. उनको प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन दिया जाएगा.

डीएम ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर रोकथाम के लिये आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनप्रयाग व केदारनाथ में भी एंटीजन कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

पढ़ें- ऋषिकेश: सीएम की घोषणा तक सिमटा पुल निर्माण, तीन साल से ग्रामीण ढूंढ रहे 'विकास'

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और फेसकवर का उपयोग करें. सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजारों और कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं और समय-समय पर सेनिटाइज करें. कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें.

रुद्रप्रयाग: कोविड-19 की सौ फीसदी सैंपलिंग कराने वाले राजस्व ग्राम, नगर क्षेत्र व निगरानी समिति को प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जाएगा. कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिये आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाए.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि प्रतिदिन कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग टीम को गांव, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में भेजकर कोविड-19 की सैंपलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने निर्णय लिया गया है कि जिन ग्राम, नगर क्षेत्र में कोविड 19 की 100 फीसदी सैंपलिंग कराई जाएगी. उनको प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन दिया जाएगा.

डीएम ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर रोकथाम के लिये आवश्यक है कि शत प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग की जाए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनप्रयाग व केदारनाथ में भी एंटीजन कोविड-19 जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

पढ़ें- ऋषिकेश: सीएम की घोषणा तक सिमटा पुल निर्माण, तीन साल से ग्रामीण ढूंढ रहे 'विकास'

जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और फेसकवर का उपयोग करें. सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजारों और कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं और समय-समय पर सेनिटाइज करें. कोविड-19 के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.