रुद्रप्रयाग: पहाड़ी क्षेत्रों में कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जब कोई मरीज गांव में बीमार हो जाता है तो उसे डंडी-कंडी के सहारे कई किमी पैदल चलकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जाता है. वहीं, रुद्रप्रयाग का बच्छणस्यूं क्षेत्र भी इस समस्या से अछूता नहीं है.
बच्छणस्यूं क्षेत्र में सड़क न होने पर ग्रामीण एक बुजुर्ग बीमार महिला को कंडी में बैठाकर कई किमी दूर लाए. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बदरीनाथ हाईवे को जाम करते हुए ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय विधायक भरत चौधरी के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया.
पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड की बैठक से तीर्थ पुरोहितों के हाथ लगी निराशा, पुनर्विचार पर नहीं हुई चर्चा
बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद का पौड़ीखाल क्षेत्र सड़क से वंचित है. ऐसे में ग्रामीणों को कई किमी का पैदल सफर तय करना पड़ता है और रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी पीठ में रखकर ढोना पड़ता है. पौड़ीखाल क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला बीमार हो गई और सड़क न होने पर ग्रामीणों ने महिला को डोली के सहारे कई किमी दूर तक बदरीनाथ हाईवे पर पहुंचाया. हाईवे पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया. बाद में किसी तरह से ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.