ETV Bharat / state

ठंड पर भारी आस्था: भारी बर्फबारी के बीच नंगे पांव मां चामुंडा को किया विदा - Uttarakhand News

भारी बर्फबारी के बाद भी सारी गांव के लोग मां चामुण्डा देवी की विदाई यात्रा में मशगूल हैं. सामने आई तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यहां पड़ रही कड़ाके ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है.

sari
बर्फबारी पर भारी आस्था
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:20 AM IST

रुद्रप्रयाग: इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से जहां कुछ लोग राहत महसूस कर रहे हैं वहीं, ये सफेद रुंई के फाहें कुछ लोगों के लिए आफत भी साबित हो रहे हैं. बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आ रही है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें रुद्रप्रयाग के चिरबटिया से सामने आई हैं. जहां भारी बर्फबारी के बीच सारी गांव के लोग नंगे पैर और गर्मजोशी से मां चामुण्डा देवी की विदाई कर रहे हैं.

बर्फबारी पर भारी आस्था

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ सफेद बर्फ की चादर नजर आती है. भारी बर्फबारी के बाद भी सारी गांव के लोग मां चामुण्डा देवी की विदाई यात्रा में मशगूल हैं. सामने आई तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यहां पड़ रही कड़ाके ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है. लोग उसी आस्था और गर्मजोशी से चामुण्डा देवी की विदाई कर रहे हैं, जैसा आमदिनों में करते आए हैं.

sari
बर्फबारी पर भारी आस्था

पढ़ें-धमोला में बनेगी 20 करोड़ की लागत से फ्लोर मिल, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

बता दें रुप्रयाग के भटवाड़ी गांव की चामुण्डा देवी इन दिनों विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीष दे रही है. बीते रोज मां की डोली सारी गांव पहुंची. जहां मौसम खराब होने के कारण डोली और भक्तों को सारी गांव में ही रुकना पड़ा. जिसके बाद बर्फबारी के बीच ही डोली दूसरे गांव के लिये रवाना हुई. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच भक्तों ने देवी को सारी गांव से विदा किया.

रुद्रप्रयाग: इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से जहां कुछ लोग राहत महसूस कर रहे हैं वहीं, ये सफेद रुंई के फाहें कुछ लोगों के लिए आफत भी साबित हो रहे हैं. बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आ रही है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें रुद्रप्रयाग के चिरबटिया से सामने आई हैं. जहां भारी बर्फबारी के बीच सारी गांव के लोग नंगे पैर और गर्मजोशी से मां चामुण्डा देवी की विदाई कर रहे हैं.

बर्फबारी पर भारी आस्था

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ सफेद बर्फ की चादर नजर आती है. भारी बर्फबारी के बाद भी सारी गांव के लोग मां चामुण्डा देवी की विदाई यात्रा में मशगूल हैं. सामने आई तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यहां पड़ रही कड़ाके ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है. लोग उसी आस्था और गर्मजोशी से चामुण्डा देवी की विदाई कर रहे हैं, जैसा आमदिनों में करते आए हैं.

sari
बर्फबारी पर भारी आस्था

पढ़ें-धमोला में बनेगी 20 करोड़ की लागत से फ्लोर मिल, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

बता दें रुप्रयाग के भटवाड़ी गांव की चामुण्डा देवी इन दिनों विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीष दे रही है. बीते रोज मां की डोली सारी गांव पहुंची. जहां मौसम खराब होने के कारण डोली और भक्तों को सारी गांव में ही रुकना पड़ा. जिसके बाद बर्फबारी के बीच ही डोली दूसरे गांव के लिये रवाना हुई. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच भक्तों ने देवी को सारी गांव से विदा किया.

Intro:
बर्फबारी और बारिश पर भक्तों की आस्था भारी
भक्तों ने बर्फबारी के बीच किया मां चामुण्डा को विदा
बर्फबारी से चोपता-बद्रीनाथ मोटरमार्ग बंद

एंकर - बर्फबारी के बाद रुद्रप्रयाग जनपद में हाल बुरे हो गये हैं। रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद के बार्डर पर स्थित पर्यटक स्थल चिरबिटिया बर्फबारी से सफेद हो गया है। वहीं दूसरी ओर पर्यटक गांव सारी में भारी बर्फबारी के बीच चामुण्डा देवी की डोली गांव की यात्रा कर रही हैं। ग्रामीण भी बर्फबारी के बीच देवी को विदा कर रहे हैं।
Body:रुद्रप्रयाग जनपद में 2020 की प्रथम बर्फबारी जमकर हो रही है। बर्फबारी के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद के बार्डर पर स्थित चिरबिटिया बर्फबारी के बाद सफेदर नजर आ रहा है। यहां चारो ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। बर्फबारी के कारण चोपता-बद्रीनाथ, रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग बंद हो गये हैं। कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से कट गया है।
विसुअल -
वहीं दूसरी ओर रुप्रयाग के भटवाड़ी गांव की चामुण्डा देवी इन दिनों विभिन्न गांवों का भ्रमण करके अपने भक्तों को आशीष दे रही हैं। मंगलवार को मां की डोली पर्यटक गांव सारी पहुंची थी। मौसम खराब होने पर मां की डोली और साथ में चल रहे भक्त सारी गांव में ही रूके। बुधवार को भी मौसम साफ न होने से भक्त देव डोली को लेकर बर्फबारी के बीच ही दूसरे गांव के लिये रवाना हुये। भारी बर्फबारी के बीच भक्तों ने देवी को सारी गांव से विदा किया। जितने भी भक्त देव डोली के साथ चल रहे हैं, वह बर्फबारी और भारी ठंड में नंगे पैर चल रहे हैं।
Conclusion:
Last Updated : Jan 9, 2020, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.