रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से 4 किमी की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध उमरानारायण मंदिर, प्रेमी जोड़ों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनता जा रहा है. मंदिर के महंत सरजू दास ने प्रेमी जोड़े को झांड़ियों में आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद उन्होंने शोर करना शुरू कर दिया. शोर होता देख प्रेमी जोड़ा तुरंत वहां से खिसक लिया, लेकिन जिस वाहन में वे आये थे उसे वहीं छोड़ गए. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर राजस्व उप निरीक्षक के हवाले कर दिया.
दरअसल, रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटरमार्ग पर स्थित धार्मिक मठ-मंदिर प्रेमियों के लिए मनोरंजन के अड्डे बनते जा रहे हैं. प्रेमी जोड़ों की हरकतों के कारण क्षेत्र का माहौल भी खराब होता जा रहा है. मंदिर प्रशासन के कई बार चेतावनी देने के बाद भी इनकी हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
एक गांव का रहने वाला युवक जिले के एक सामान्य जाति की लड़की से पिछले कई महीनों से प्रेम करता है. लड़की के मुताबिक, इन दोनों का पिछले दो माह से कोई सम्पर्क नहीं था, लेकिन लड़के के पास लड़की की कुछ तस्वीरें थी, जिन्हें वायरल करने की धमकी देने पर लड़की मिलने आ रही थी. बदनामी के डर से लड़की फिर से लड़के से मिलने आई तो उमरानायण के महंत और ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पटवारी को जानकारी दे दी.
महंत सरजू दास ने बताया कि उमरानारायण जैसे पवित्र तीर्थ में आए दिन प्रेमी जोड़े आ रहे हैं और इस तीर्थ को बदनाम कर रहे हैं, जबकि शराबियों ने अपना अलग अड्डा बना रखा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस क्षेत्र के बिगड़ते माहौल पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...
मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक दुर्गा रावत ने दोनों के परिजनों को बुलाया. स्थानीय लोगों ने लिखित में दोनों को परिजनों के हवाले किया और भविष्य में मंदिर परिसर और इसके नजदीक इस प्रकार के माहौल को खराब न करने की चेतावनी दी. दोनों पक्षों से आए परिजनों ने लोक लाज और बदनामी की डर से मामले में समझौता कर लिया.
राजस्व उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों प्रेमी जोड़े को चौकी लाया गया. परिजनों के सामने दोनों प्रेमियों के बीच भविष्य में किसी भी प्रकार के संबंध न होने की शर्त पर समझौता किया गया है.