ETV Bharat / state

प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही शराब, दुकानदार ने दिया अजीब तर्क - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

अगस्त्यमुनि क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन ग्राहक को प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेचते दिखाई दे रहा है. वहीं, आबकारी अधिकरी केपी सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही है.

Rudraprayag
ज्यादा कीमत पर बेची जा रही शराब
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 4:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब पर ग्राहकों को महंगी शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस दुकान पर शराब ग्राहकों को प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है. शराब के एक ग्राहक का कहना है कि अगर किसी को शराब खरीदना है तो उसको खरीदते समय वीडियो बनाना होगा, तभी शराब प्रिंट रेट पर मिल पाएगी, अन्यथा दुकानदार शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा पैसा ले रहे हैं.

दरअसल, अगस्त्यमुनि क्षेत्र में शराब के एक ग्राहक ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब खरीदते समय वीडियो बनाया है. ग्राहक का आरोप है कि सेल्समैन ने शराब और बीयर के बदले ज्यादा पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्होंने वीडियो बनाया तो उसे साथी ऐसा करने से रोकने लगे.

ये भी पढ़ें: इंतजार पहलवान गैंग का कुख्यात इनामी अपराधी गोरखनाथ गिरफ्तार

वीडियो बनता देख सेल्समैन ग्राहक से ये कहता है कि आपने मास्क पहन रखा था, इसीलिए वो उसको पहचान नहीं पाया. यानी मतलब साफ है कि अगर आप पहचान वाले हैं तो ही आपको प्रिंट रेट पर शराब मिल सकेगी. अन्यथा आपसे शराब के ओवर रेट लिए जाएंगे. अब ये छूट सभी पहचान वालों के लिए हो, ये भी निश्चित नहीं है.

ये भी पढ़ें: छात्र की मौत मामला: आयुष का शव लेकर तहसील पहुंचे परिजन, मुआवजे की मांग

आबकारी अधिकरी केपी सिंह ने कहा कि अगस्त्यमुनि अंग्रेजी शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जल्द ही मामले में तह तक जाएंगे. उसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब पर ग्राहकों को महंगी शराब बेचने का मामला सामने आया है. इस दुकान पर शराब ग्राहकों को प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है. शराब के एक ग्राहक का कहना है कि अगर किसी को शराब खरीदना है तो उसको खरीदते समय वीडियो बनाना होगा, तभी शराब प्रिंट रेट पर मिल पाएगी, अन्यथा दुकानदार शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा पैसा ले रहे हैं.

दरअसल, अगस्त्यमुनि क्षेत्र में शराब के एक ग्राहक ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर शराब खरीदते समय वीडियो बनाया है. ग्राहक का आरोप है कि सेल्समैन ने शराब और बीयर के बदले ज्यादा पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्होंने वीडियो बनाया तो उसे साथी ऐसा करने से रोकने लगे.

ये भी पढ़ें: इंतजार पहलवान गैंग का कुख्यात इनामी अपराधी गोरखनाथ गिरफ्तार

वीडियो बनता देख सेल्समैन ग्राहक से ये कहता है कि आपने मास्क पहन रखा था, इसीलिए वो उसको पहचान नहीं पाया. यानी मतलब साफ है कि अगर आप पहचान वाले हैं तो ही आपको प्रिंट रेट पर शराब मिल सकेगी. अन्यथा आपसे शराब के ओवर रेट लिए जाएंगे. अब ये छूट सभी पहचान वालों के लिए हो, ये भी निश्चित नहीं है.

ये भी पढ़ें: छात्र की मौत मामला: आयुष का शव लेकर तहसील पहुंचे परिजन, मुआवजे की मांग

आबकारी अधिकरी केपी सिंह ने कहा कि अगस्त्यमुनि अंग्रेजी शराब की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जल्द ही मामले में तह तक जाएंगे. उसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.