रुद्रप्रयागः इन दिनों सोशल मीडिया पर चोपड़ा गांव के अक्षज त्रिपाठी छाए हुए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जूनियर बुमराह कहा जा रहा है. क्योंकि, अक्षज भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन के साथ सटीक यार्कर डालते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. खास बात ये है कि इंग्लैंड के पूर्व विकेट कीपर, बल्लेबाज और कोच पॉल एंड्रयू निक्सन ने भी वीडियो पर सकारात्मक टिप्पणी की है. इस वीडियो को अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
दरअसल, अक्षज त्रिपाठी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अक्षज त्रिपाठी अगस्त्यमुनि ब्लॉक के चोपड़ा गांव के रहने वाले हैं. वो द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी और रेखा डंगवाल त्रिपाठी के बेटे हैं. उन्हें जूनियर बुमराह के नाम से नई पहचान मिल रही है. यह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह सटीक यार्कर डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: साहसिक खेलों को बढ़ावा दे रहा जिला प्रशासन, जल्द होगा एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन
बताया जा रहा है कि अक्षज के पिता ने एक हफ्ते पहले घर के आंगन में उसका बॉलिंग करते समय 40 सेकंड का वीडियो बनाया था. वीडियो में वो हूबहू जसप्रीत बुमराह के एक्शन के साथ बॉलिंग करते हुए यार्कर गेंद से सिंगल स्टंप को लगातार हिट कर रहे हैं. इस वीडियो को अक्षज के पिता ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक पेज पर लगाया है.
इतना ही नहीं इस वीडियो को इन दिनों चल रहे आईपीएल मैचों के वीडियो वाले पेज पर भी साझा किया गया है. जिस पर इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व कोच पॉल एड्रयू निक्सन ने अपनी टिप्पणी की है. उन्होंने बालक के बॉलिंग एक्शन व दौड़ने को लेकर कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की बात कही है. इधर, रुद्रप्रयाग में उभरते हुए क्रिकेटर प्रशांत बिष्ट ने भी अक्षज के बालिंग एक्शन व यार्कर को बेहतरीन बताते हुए भारत का भावी तेज गेंदबाज बताया है.