देहरादून: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही देवभूमि में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. इस मौके पर उत्तराखंड पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ धाम पर बना एक वीडियो जारी किया है.
बता दें कि 60 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में केदारनाथ धाम और उसके आस-पास की खूबसूरत वादियों को दर्शाया गया है साथ ही लोक निर्माण विभाग, राज्य आपदा राहत बल और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमों के बर्फ से ढके रास्तों को साफ करने के लिये किए जा रहे काम को दिखाया गया है.
इस वीडियो को बनाने में 7 दिन का समय लगा है. इस वीडियो क्लिप को बनाने के लिए 'पांडवाज' की एक टीम पैदल यात्रा कर केदारनाथ धाम पहुंची थी. इस टीम में सुशील डोभाल, लोकेश अधिकारी, रिशु पंवार और कुणाल शामिल थे. लगातार तीन दिन वीडियो शूट किया गया.
इस वीडियो में शामिल किये गए गीत को ईशान डोभाल और गीतकार लवराज ने लिखा है. इस गीत में अनामिका वशिष्ट, सुनिधि वशिष्ट, शालिनी बहुगुणा, दीपक नैथानी और अमन धनाई ने अपनी आवाज दी है. उत्तराखंड राज्य सरकार और रुद्रपुर जिला प्रबंधन यात्रा को सुनिश्चित करने और सुखद बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.