रुद्रप्रयाग: जिले में हिट एंड रन (rudraprayag hit and run case) का मामला सामने आया है. केदारनाथ हाईवे (Kedarnath Highway) पर सड़क पर चल रहे तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर (rudraprayag road accident) मार दी. जिससे दो लोगों की मौत (death in rudraprayag road accident) हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं घायल व्यक्ति को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग (Rudraprayag Gaurikund National Highway) पर गबनी गांव के पास बीती रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन द्वारा सड़क पर चल रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी गई. जिससे घटना में जखोली ब्लॉक (Rudraprayag Jakholi Block) के मूसाढुंग निवासी हरवीर सिंह (43) पुत्र पूर्ण सिंह, मदन सिंह (40) पुत्र मोहन सिंह की मौत हो गई. जबकि गांव का ही धर्मेद्र सिंह (34) पुत्र दर्शन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास दो वाहनों की टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुदकमे की कार्रवाई कर रही है और उसकी तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि तीनों लोग केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर चलाते थे और गौरीकुंड से पैदल घर की ओर आ रहे थे. वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.