रुद्रप्रयागः ऊखीमठ क्षेत्र में एक महिला के एकाउंट से किसी अनजान शख्स ने 2 लाख 65 हजार 570 रुपए निकाल लिए. जब खाताधारक को निकासी की जानकारी मिली तो वो होश खो बैठी. अब पीड़ित महिला ने थाना ऊखीमठ में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. उधर, महिला और स्थानीय लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक भीरी शाखा पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
दरअसल, खाताधारक सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय भगत सिंह ग्राम टाट लग्गा फेगु ने पुलिस को एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक भीरी की लापरवाही के कारण एक अनजान शख्स ने उनके खाते से लाखों रुपए उड़ा लिए हैं. उन्होंने बताया कि उनका और उनकी बेटी सोनम का संयुक्त रूप से भारतीय स्टेट बैंक भीरी की शाखा में खाता है, जिसमें बीते कई सालों से लेनदेन चल रहा है, लेकिन 12 फरवरी 2020 से बैंक की लापरवाही के कारण उनके खाते से कोई अनजान व्यक्ति पैसे निकल रहा है. जबकि, दो सालों में 98 बार उनके खाते से पैसे निकाले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ सहकारी बैंक की भर्तियों में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
बेटी की जगह किसी और का लगा आधार कार्डः पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों जब वो बैंक में पैसे निकालने गई तो उनके खाते से पूरे पैसे निकाले जा चुके थे. जिसके बाद उन्होंने बैंक कर्मचारियों से शिकायत की और अपना आक्रोश जताया. पूछे जाने पर बैंक कर्मचारियों ने बताया कि बैंक के दस्तावेजों में बेटी का आधार कार्ड की जगह उत्तरकाशी जिले के बड़कोट के नौगांव निवासी सुरेश का आधार कार्ड लगा हुआ है. जिस कारण यह शख्स उनके खाते से लगातार दो सालों से पैसे निकाल रहा है. इस व्यक्ति की ओर से सीएससी सेंटर से पैसे निकाले गए हैं.
बैंक कर्मियों पर मिलीभगत का आरोपः उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों को संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी होने के बाद भी बैंक हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा, जिससे प्रतीत होता है कि पूरे मामले में बैंक की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अनजान शख्स ने खाते से दो लाख पैंसठ हजार पांच सौ सत्तर रुपए की धनराशि निकाल दी और बैंक को खबर तक नहीं लगी. इतना ही नहीं उन्हें कोई जानकारी तक नहीं दी गई. उन्होंने मामले में थाना ऊखीमठ में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित महिला की प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है.