रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड क्रांति दल की जिला कार्यकारिणी के अधिवेशन में संगठन का पुनर्गठन और विस्तार किया गया. नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी बुद्धिबल्लभ ममगाई को दी गई. महामंत्री के पद पर अशोक चौधरी और कमल रावत को नामित किया गया. वहीं बैठक में यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने यूकेडी नेता और कार्यकर्ता बदरीनाथ जायेंगे. बदरीनाथ में पीएम मोदी से उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर जवाब भी मांगा जाएगा.
रुद्रप्रयाग में आयोजित यूकेडी के जिला अधिवेशन में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी बुद्धिबल्लभ ममगाई को दी गई. इस अवसर पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि यूकेडी की रुद्रप्रयाग जिला इकाई बेहतरीन काम कर रही है. एक-एक कार्यकर्ता दल के लिए जी-जान से काम कर रहा है. उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि जिला संगठन को दल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर काम करना होगा. कर्मठ लोगों को दल से जोड़ना होगा.
पढ़ें- PM के दौरे को लेकर दिवाली सी जगमग हुई केदारपुरी, 10 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जवाब दो कार्यक्रम के तहत यूकेडी कार्यकर्ता बदरीनाथ जाएंगे. वहां प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा. मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यूकेडी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से पूछेंगे कि अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं सुनी जा रही है? वीआईपी के नाम का खुलासा क्यों नहीं हो रहा? इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर वह पूरी ईमानदारी से काम करेंगे. संगठन में अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को जोड़ने का काम करेंगे.