रुद्रप्रयाग: जिले की माटी ने एक बार फिर से भारतीय सेना को दो जांबाज दिए हैं. शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड के संपन्न होते ही जिले के दो युवाओं ने लेफ्टिनेंट का दायित्व संभाला. देवभूमि उत्तराखंड पहले से ही सैनिकों की भूमि रही है. देश की रक्षा के लिए यहां की माटी ने एक से बढ़कर जांबाज सेना को दिए हैं. जिले के मयकोटी गांव के चिन्मय शर्मा एवं लमगौंडी गांव के आकाश सजवाण भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हो गए हैं.
देहरादून में आयोजित आईएमए पासिंग आउट परेड के समापन के बाद विधिवत जवानों को पोस्टिंग दी गई. लेफ्टिनेंट चिन्मय के माता व पिता पेशे से शिक्षक एवं लेफ्टिनेंट आकाश के पिता गुप्तकाशी में प्रसिद्ध व्यवसायी हैं, जबकि माता शिक्षिका हैं. दोनों युवाओं की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल में एक ही हुई. वहीं इन जांबाजों की मेहनत और दृढ़ संकल्प को जिले के लिए गर्व बताते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह, उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने कहा कि चिन्मय और आकाश के इस मुकाम से जिले के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनका परिवार भी बधाई का पात्र है.
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक
वहीं रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक खत्री, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने खुशी जताते हुए दोनों अफसरों और उनके परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.