रुद्रप्रयाग: शहर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गभीर रूप से घायल हो गए. घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- गर्मी से बचने के लिए गंगनहर में 'मौत की छलांग' लगा रहे नाबालिग
पहली घटना केदारनाथ तिराहे के पास की है. गुरुवार को बाइक सवार तीन लोग रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से बदरीनाथ की और जा रहा थे. तभी एक वाहन से आगे निकलने के चक्कर में बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक सामने की दीवार से टकरा गई. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण जसविंद्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि नरेंद्र सिंह व मनप्रीत निवासी बिजनौर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- मानसून को लेकर प्रशासन ने तैयार की रणनीति, नदियों में चलेगा सफाई अभियान
ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
दूसरी घटना भीरी-परकंडी-मक्कू मोटरमार्ग की है. जानकारी के मुताबिक आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह कार से अपने रिश्तेदारों के साथ परकंडी जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में आशीष की बुआ बरदेही देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों पुलिस ने स्थानीय लोगों को मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.