ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, पांच घायल - पांच लोग घायल

स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण जसविंद्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि नरेंद्र सिंह व मनप्रीत निवासी बिजनौर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

RudraprayRudraprayagag
author img

By

Published : May 30, 2019, 11:19 PM IST

Updated : May 31, 2019, 12:06 AM IST

रुद्रप्रयाग: शहर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गभीर रूप से घायल हो गए. घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें- गर्मी से बचने के लिए गंगनहर में 'मौत की छलांग' लगा रहे नाबालिग

पहली घटना केदारनाथ तिराहे के पास की है. गुरुवार को बाइक सवार तीन लोग रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से बदरीनाथ की और जा रहा थे. तभी एक वाहन से आगे निकलने के चक्कर में बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक सामने की दीवार से टकरा गई. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण जसविंद्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि नरेंद्र सिंह व मनप्रीत निवासी बिजनौर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- मानसून को लेकर प्रशासन ने तैयार की रणनीति, नदियों में चलेगा सफाई अभियान

ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
दूसरी घटना भीरी-परकंडी-मक्कू मोटरमार्ग की है. जानकारी के मुताबिक आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह कार से अपने रिश्तेदारों के साथ परकंडी जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में आशीष की बुआ बरदेही देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों पुलिस ने स्थानीय लोगों को मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.

रुद्रप्रयाग: शहर में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गभीर रूप से घायल हो गए. घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पढ़ें- गर्मी से बचने के लिए गंगनहर में 'मौत की छलांग' लगा रहे नाबालिग

पहली घटना केदारनाथ तिराहे के पास की है. गुरुवार को बाइक सवार तीन लोग रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से बदरीनाथ की और जा रहा थे. तभी एक वाहन से आगे निकलने के चक्कर में बाइक सवार अपना नियंत्रण खो बैठा और बाइक सामने की दीवार से टकरा गई. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण जसविंद्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि नरेंद्र सिंह व मनप्रीत निवासी बिजनौर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- मानसून को लेकर प्रशासन ने तैयार की रणनीति, नदियों में चलेगा सफाई अभियान

ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त
दूसरी घटना भीरी-परकंडी-मक्कू मोटरमार्ग की है. जानकारी के मुताबिक आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह कार से अपने रिश्तेदारों के साथ परकंडी जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में आशीष की बुआ बरदेही देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों पुलिस ने स्थानीय लोगों को मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.




दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत,
रुद्रप्रयाग में बाइक दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
भीरी-परकंडी मोटरमार्ग पर अल्टो कार दुर्घटना में महिला की मौत, तीन घायल  
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों का जिला चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के केदारनाथ तिराहे में एक बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। नगर के केदारनाथ तिराहे पर हुई इस दुर्घटना पर लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए सुरक्षा इंतजाम की मांग की। बाइक में सवार एक व्यक्ति के सर में गहरी चोट आने से उसकी मौत हुई, जबकि दो अन्य घायल हैं। प्रत्यक्ष दर्शियों ने अनुसार बुलट सवार रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था। अत्यधिक वाहनों के सड़क पर मौजूद होने से थोड़ी सी जगह मिलते ही बाइक सवार आगे निकलने लगा, मगर वह अपना संतुलन खो बैठा और बाइक सड़क किनारे लगे जाले से बेलनी की ओर जाने वाली सड़क पर गिर गई। बाइक में सवार युवक व एक नाबालिक लड़की बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल के मुताबकि 25 वर्षीय जसविंद्र पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट पैईजनिया, हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को मृत घोषित किया गया, जबकि नरेंद्र सिंह व मनप्रीत निवासी बिजनौर को प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर भीरी-परकंडी-मक्कू मोटरमार्ग पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में चार लोग सवार थे। दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को आशीष पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 32 निवासी सुरसाल-जलई, अपनी बुआ को लेकर परकंडी गया था। परकंडी से वह अपने साथ बुआ बरदेही देवी पत्नी हनुमंत सिंह उम्र 58 वर्ष व भतीजी नेहा उम्र 13 एवं मुस्कान उम्र 10 वर्ष पुत्री रणजीत सिंह को लेकर आ रहा था। इस बीच रास्ते में अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें मौके पर ही उसकी बुआ बरदेही देवी की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर घायलों का ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि आशीष के परिवार में शादी थी और वह अपनी बुआ को लेने गया था। घटना के बाद से परकंडी और सुरसाल-जलई गांवों में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फोटो: भीरी-परकंडी मोटरमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन 
Last Updated : May 31, 2019, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.