रुद्रप्रयाग: अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के संगम स्थल से बहे दो लोगों के शव पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, महिला का शव पपडासू के पास और एक शख्स का शव कीर्तिनगर क्षेत्र से बरामद हुआ है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी को नमिता देवी (33) निवासी गहड़खाल अलकनंदा- मंदाकिनी संगम पर गंगाजल भरने गई थी. लेकिन, पैर फिसलने से वह नदी की तेज धारा में बह गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा. बताया जा रहा है कि नमिता अपने पति के साथ डिस्ट्रिस्ट हॉस्पिटल कॉलोनी में रहती थी. काफी खोजबीन के बाद भी महिला का शव बरामद नहीं हो पाया था.
इसके अलावा दूसरी घटना के अनुसार, बीते 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर राजस्थान के दो युवक सुमित और सुरेश अलकनंदा- मंदाकिनी के संगम पर गंगाजल लेने पहुंचे थे. लेकिन गंगाजल भरते वक्त सुमित का पैर अचानक फिसल गया, जिससे वह नदी की तेज धाराओं में बह गया. सुमित (23) पिलनी देवलोक राजस्थान का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: विकासनगर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत
एसडीआरएफ और जल पुलिस के सर्च अभियान के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया है. महिला का शव पपडासू के पास नदी में और राजस्थान के युवक का शव कीर्तिनगर क्षेत्र में नदी में बरामद हुआ.