रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ में बड़ा हादसा हो गया. यहां तीन बच्चों का बरसाती गदेरा पार करते समय पैर फिसल गया और वो सीधे 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरे. इस हादसे में जुड़वां भाइयों की मौत हो गई. वहीं तीसरी बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है.
जानकारी के मुताबिक उदयपुर वार्ड निवासी 14 साल का गौतम पुत्र धीरेन्द्र सिंह, 9 साल का अनिरुद्ध और आरव पुत्र विजयपाल सिंह खेलने के बाद घर लौट रहे थे, तभी बरसाती गदेरा पार करते समय एक बच्चे का पैर फिसल गया, उसे बचाने के चक्कर में अन्य दोनों बच्चों का भी संतुलन बिगड़ गया और तीनों एक साथ 100 मीटर खाई में जा गिरे.
पढ़ें- देहरादून में उफनते नाले में बहा व्यक्ति, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी
मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ स्थानीय लोग और पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम तीनों बच्चों की बड़ी मुश्किल से खाई से ऊपर लेकर लाई, जिसके बाद तीनों को स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जुड़वां भाई अनिरुद्ध और आरव को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल गौतम को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. दोनों बच्चों की मौत के शोक में व्यापारियों ने ऊखीमठ बाजार बंद रखा.
पढ़ें- जरा बचकर! देहरादून में रोजाना डॉग बाइट के 100 से ज्यादा केस