रुद्रप्रयाग: तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त अनियंत्रित होकर पचास मीटर नीचे गिरकर पेड़ पर अटक गया. जबकि चालक वाहन से छिटककर पेड़ के नीचे आने से दब गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद डीडीआरएफ एवं पुलिस की टीम ने वुड मशीन से पेड़ को काटकर शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया.
शनिवार शाम करीब चार बजे तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर एक सब्जी का ट्रक सब्जी छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था. इस दौरान ग्वेफड़ के नजदीक ट्रक अनियंत्रित होकर पचास मीटर नीचे गिरकर पेड़ पर अटक गया. जबकि, चालक वाहन से छिटककर पेड़ के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डीडीआरएफ की टीम ने वुड कटर से पेड़ को काटा और शव को लेकर मोटरमार्ग पर आई, जहां से शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
पढ़ें- International Yoga Day: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थल पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन में चालक नीरज रावत (21वर्ष) निवासी मुरादाबाद यूपी के अलावा अन्य कोई भी सवार नहीं था. जबकि चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.