रुद्रप्रयाग : केदारनाथ वासुकीताल की ट्रैकिंग करने गए चार युवकों में से एक युवक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. जिसके बाद युवक के साथ गए अन्य लोगों ने इसकी सूचना जिला आपदा प्रबंधन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद आज हेलीकाप्टर से बीमार ट्रेकर का रेस्क्यू किया गया है और उसे फाटा से स्वाथ्य केन्द्र रुद्रप्रयाग भेजा गया है.
ट्रैकिंग के लिए गया था चार सदस्यीय दल : ट्रेकर विनय नेगी ने आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराया कि 2 सितंबर को चार व्यक्तियों की टीम केदारनाथ धाम से ट्रैक पर वासुकीताल से ऊपर गई थी. जिनमें से एक व्यक्ति आदित्य पुत्र जगदीश सिंह निवासी ऊखीमठ का स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो गया था, जिसे ट्रेकरों द्वारा बीती रात वासुकीताल लाया गया. जिसके बाद आज उक्त व्यक्ति का पवन हंस हेली सेवा के माध्यम से सफल रेस्क्यू किया गया है.
ये भी पढ़ें: Gaurikund Accident: हादसे के एक महीने बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 लापता लोगों की हो रही तलाश
बर्फीली चोटियों के बीच स्थित है वासुकीताल : ट्रैक रूट पर गए व्यक्तियों में दीपक सिंह ग्राम गिरिया, संजय सिंह निवासी ग्राम बड़ासू, विनय नेगी निवासी टिहरी गढ़वाल शामिल हैं. बता दें कि वासुकीताल बर्फीली चोटियों के बीच स्थित है. यहां अत्यधिक ठंडा है. ऐसे में ज्यादा दिन यहां रहना किसी खतरे से खाली नहीं है. अत्यधिक ठंड लगने के कारण यहां बीमार होने की पूरी संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें: Shimla Shiv Temple Landslide: शिव मंदिर हादसे में अब तक 13 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन रुका, कल सुबह से होगा शुरू