रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों का देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी है. पुरोहित केदारनाथ मंदिर परिसर में पिछले कई दिनों से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब धाम के तीर्थ पुरोहितों ने अब पांच सितम्बर को प्रदेश सरकार के पिंडदान करने का निर्णय लिया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि प्रदेश सरकार पुरोहितों की मांग को अनसुना कर रही है. ऐसे में तीर्थ पुरोहित अब आंदोलन को तेज करने के लिये विवश हो गये हैं.
बदरी-केदार मंदिर समिति को भगं करके त्रिवेंद्र सरकार ने इसे देवस्थानम बोर्ड में तब्दील कर दिया है. मगर गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि सरकार देवस्थानम बोर्ड का गठन करके तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों को छीन रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
पढ़ें- रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू
तीर्थ पुरोहित पिछले तीन महीने से इसका विरोध करते हुए आंदोलन कर रहे हैं, मगर अब तर सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली है. जिससे क्षुब्ध होकर पुरोहितों ने प्रदेश सरकार के पिंडदान करने का निर्णय लिया है. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी का कहना है कि पांच सितम्बर को देवस्थानम बोर्ड और प्रदेश सरकार का पिंडदान किया जायेगा. इसके साथ ही अब विरोध के आंदोलन को तेज करते हुए उग्र किया जाएगा.