रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत रुद्रप्रयाग पहुंचे. इस दौरान उत्तराखंड में कमीशनखोरी के वायरल बयान पर ईटीवी भारत ने सवाल पूछे. जिस पर सांसद तीरथ रावत बचते नजर आए. उन्होंने साफतौर पर कह दिया कि उनका पूरा इंटरव्यू सुनें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड को संवारने का काम किया है. जब उनसे सीएम धामी के विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साधे रखी.
गौर हो कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी जीरो होनी चाहिए थी, लेकिन यह और ज्यादा हो गई. कहीं भी बिना कमीशन कुछ नहीं होता. उन्हें यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि जब हम उत्तर प्रदेश में थे, तब वहां 20 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था. अलग होने के बाद कमीशनखोरी जीरो पर होनी चाहिए थी, लेकिन उत्तराखंड में भी 20 प्रतिशत कमीशनखोरी शुरू हो गई. उनके इस बयान के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
वहीं, रुद्रप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत (Garhwal MP Tirath Singh Rawat) ने उनके इस बयान पर कहा कि उनका पूरा इंटरव्यू सुनना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण करने के साथ ही विशेष राज्य का दर्जा भी दिया. इसके लिए हम उनके आजीवन आभारी रहेंगे. आज उत्तराखंड का चंहुमुखी विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. प्रदेश को संवारने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले जहां ऋषिकेश से बदरीनाथ पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग रहा था. वहीं, अब सुबह चलकर लोग शाम को पहुंच जाते हैं. उत्तराखंड राज्य का तेजी से विकास हो रहा है. पहले प्रदेश में इतना कार्य कभी नहीं हुआ, जितना आज हो रहा है. उन्होंने सीएम धामी के विकास कार्यो को लेकर कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि सिर्फ और सिर्फ पत्रकारों के सवालों के जवाब में पीएम मोदी के गुणगान करते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ेंः एक साल में ही अपनों के निशाने पर धामी सरकार, तीरथ से लेकर त्रिवेंद्र के बयानों ने खड़ी की परेशानी