रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आए अलग-अलग स्थानों पर तीन यात्रियों की तबीयत खराब होने से मौत हो गई. मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. वहीं, केदारनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या 66 हो चुकी है.
बता दें कि शनिवार को 64 वर्षीय कोलकाता निवासी चारु बनर्जी अन्य 24 व्यक्तियों के ग्रुप में केदारनाथ यात्रा पर आई थी. इस दौरान केदारनाथ में उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
पढ़ें: हल्द्वानी में डेंगू से अबतक 19 लोगों की मौत, 2487 मरीज अस्पताल में भर्ती
वहीं, कर्नाटक की रहने वाली 69 वर्षीय नेत्रवती अपने परिजनों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आईं थी. इस बीच गुप्तकाशी में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद महिला को स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसके अलावा थाने (महाराष्ट्र) के रहने वाले 66 वर्षीय राजन पांडी केदारनाथ के दर्शन कर वापस आ रहे थे कि अचानक गौरीकुण्ड में तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद 108 सेवा से इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.