रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूते रुद्रप्रयाग जिले में तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मरीज पाए जाने से पहले रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल था. पॉजिटिव पाए सभी लोग दिल्ली से रुद्रप्रयाग आए थे. जिला प्रशासन तीनों लोगों को क्वारंटाइन करते हुए उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के तीन नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमओ डॉ एसके झा के मुताबिक दिल्ली से रुद्रप्रयाग आए तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतियातन उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.