ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, किए गए आइसोलेट - रुदप्रयाग में कुल 59 एक्टिव केस

रुद्रप्रयाग में कोरोना के तीन और नए मरीज सामने आए हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों के गांव में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

rudraprayag news
कोरोना संक्रमण.
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मरीज सामने आए हैं. रुद्रप्रयाग में अभी तक कुल 59 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 40 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. विभिन्न विभागों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी विभागों के कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और कोरोना जांच में सभी विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि जनपद अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि और जखोली में तीन कर्मचारी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत दो दिनों से स्वास्थ्य टीम भेजकर गांव में थर्मल जांच की जा रही है. अब तक 554 ग्रामीणों की थर्मल जांच की गई है और ये सभी लोग में किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं मिला है. इससे पहले पाॅजिटिव पाए गए इन दो लोगों के संपर्क में रहे 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: व्यापारियों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, उठने लगे विरोध के स्वर

वहीं, जखोली ब्लॉक के अंतर्गत किरोड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग टीम ने 256 ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. वहीं किरोड़ा गांव में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी, बेटे सहित सात अन्य करीबी संपर्क में रहे लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. डीएम वंदना सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में तीन लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. जनपद में 128 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और 64 को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. साथ ही 23 को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.

रुद्रप्रयाग: जिले में कोरोना वायरस के तीन नए मरीज सामने आए हैं. रुद्रप्रयाग में अभी तक कुल 59 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 40 लोग उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. विभिन्न विभागों में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी विभागों के कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और कोरोना जांच में सभी विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि जनपद अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि और जखोली में तीन कर्मचारी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत दो दिनों से स्वास्थ्य टीम भेजकर गांव में थर्मल जांच की जा रही है. अब तक 554 ग्रामीणों की थर्मल जांच की गई है और ये सभी लोग में किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं मिला है. इससे पहले पाॅजिटिव पाए गए इन दो लोगों के संपर्क में रहे 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: व्यापारियों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, उठने लगे विरोध के स्वर

वहीं, जखोली ब्लॉक के अंतर्गत किरोड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग टीम ने 256 ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. वहीं किरोड़ा गांव में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी, बेटे सहित सात अन्य करीबी संपर्क में रहे लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. डीएम वंदना सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में तीन लोगों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. जनपद में 128 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन और 64 को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. साथ ही 23 को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.