रुद्रप्रयाग: कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार जनजागरूकता के लिए समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर रही है. भारत सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड्स लोगों के बीच कार्य कर रही है. भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखंड ने पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन की 'सार्थकता’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता हुई. जिसमें जनपद से राइंका रतूड़ा के स्काउट विंग से निहाल कुमार व गाइड विंग से संतोषी नेगी ने प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
बता दें कि ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता जूम एप के माध्यम से 23, 24 व 25 अप्रैल तक नौ चरणों में हुई. प्रतियोगिता में 12 जनपदों के रोवर, रेंजर, स्काउट एवं गाइड्स ने प्रतिभाग किया. जनपद से दोनों प्रतिभागियों ने प्रदेश में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया.
पढे़ं: CORONA LOCKDOWN के चलते कई शहरों में फंसे केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित, वापस लाने की मांग
जिला संस्था की ओर से जिला कमिश्नर एसएस रावत व जिला संगठन कमिश्नर डीएस भण्डारी ने कहा कि स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार के कुशल निर्देशन एवं कठिन परिश्रम से जनपद को स्थान प्राप्त हुआ है, उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए यह एक ऐतिहासिक एवं यादगार क्षण है कि संकट के दौर में अपने घर में रहकर जूम एप के माध्यम से प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.