रुद्रप्रयाग: जनपद के कविल्ठा क्षेत्र में महाकवि कालीदास को याद करते हुए तीन दिवसीय महाकवि कालीदास समारोह का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने महाकवि कालीदास समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी.
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर कविल्ठा क्षेत्र में कालीदास जैसे मूर्धन्य कवि का जन्म हुआ है. उनके महाकाव्यों में यहां के मठ मंदिर, हक-हकूकों, रीति रिवाजों की जो महक मिलती है वो अन्य किसी काव्य और ग्रन्थ में नहीं मिलती. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में चैमासी-केदारनाथ मोटरमार्ग को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के आज ये हैं दाम, जानें अपने शहर के रेट
इसके साथ ही रूच्छ महादेव में पुल निर्माणकार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए विभाग को निर्देशित किया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राइंका कोटमा में रिक्त चल रहे विभिन्न पदों पर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में देवभूमि का लाल शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार
इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि अशोक खत्री ने कहा कि कालीमठ घाटी के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार तत्पर है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कालीदास जैसे महाकवि ने जन्म लिया ये हमारे लिए गौरव की बात है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे नामी गिरामी संस्कृत प्रेमियों ने कालीदास जन्म पर आधारित शोध पत्रों का भी वाचन किया. आगामी दस नवम्बर को कालीदास समारोह का समापन होगा.