ETV Bharat / state

'नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड' अभियान में ग्रामीणों को किया जागरूक

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:46 PM IST

विकासखंड जखोली के राइंका कोट बांगर के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने सन बांगर के ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महाबीर सिंह बिष्ट की शुरू की गई मुहिम 'नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड' के तहत घर-घर जनसम्पर्क भी किया गया.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के राइंका कोट बांगर के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने सन बांगर के ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महाबीर सिंह बिष्ट की शुरू की गई मुहिम 'नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड' के तहत घर-घर जनसंम्पर्क भी किया गया. जिसके तहत स्वयंसेवियों ने लोगों से अभियान को लेकर संकल्प पत्र भी भरवाये. साथ ही उन्होंने महिलाओं से भी इस अभियान के लिए सहयोग की अपील की.

इस अभियान को लेकर महिला मंगल दल अध्यक्ष सम्पत्ति देवी ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसी भी तरह कैसे भी उनका गांव इस बुराई से बचा रहना चाहिए और ये बुराई समाज से दूर होनी चाहिए. इस दौरान गांव की महिलाओं ने अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के नशा मुक्ति का पूर्ण समर्थन किया.

वहीं, स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर ग्राम के जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, बुजर्गों, नौजवानों से आह्वान किया कि वे सभी शादी-ब्याह, जन्मदिन आदि समारोहों में स्वयं किसी भी प्रकार के नशे से बचे रहें और दूसरों को भी न करने दें और ना ही करवायें. वहीं, इस मौके पर स्वयं सेवी आयुष ने ग्राम वासियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया.

पढ़ें:कहां-कैसे बांटा गया 57 हजार 400 करोड़ का बजट, CM ने दी जानकारी

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद्र सेमवाल ने कहा कि किस प्रकार शराब व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर बना देती है. उन्होंने कहा कि भगवान वासुदेव की इस भूमि से ही नशा मुक्ति का यह आंदोलन जन आंदोलन बनना चाहिए. क्षेत्र की जनता स्वयं सेवियों के साथ मिलकर इस बुराई को समाप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की इस मुहिम को सभी के सहयोग से सार्थक बनाया जा सकता है.

वहीं, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अमरीक कठैत ने बताया कि स्वस्थ समाज के लिए नशा मुक्त समाज का होना आवश्यक है. नशे को समाज से दूर कर, समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकता है. शिविर के सभी स्वयं सेवियों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने घर, गांव क्षेत्र में जाकर संकल्प पत्र भरवा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य निरन्तर करते रहेंगे.

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के राइंका कोट बांगर के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने सन बांगर के ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महाबीर सिंह बिष्ट की शुरू की गई मुहिम 'नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड' के तहत घर-घर जनसंम्पर्क भी किया गया. जिसके तहत स्वयंसेवियों ने लोगों से अभियान को लेकर संकल्प पत्र भी भरवाये. साथ ही उन्होंने महिलाओं से भी इस अभियान के लिए सहयोग की अपील की.

इस अभियान को लेकर महिला मंगल दल अध्यक्ष सम्पत्ति देवी ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसी भी तरह कैसे भी उनका गांव इस बुराई से बचा रहना चाहिए और ये बुराई समाज से दूर होनी चाहिए. इस दौरान गांव की महिलाओं ने अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के नशा मुक्ति का पूर्ण समर्थन किया.

वहीं, स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर ग्राम के जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, बुजर्गों, नौजवानों से आह्वान किया कि वे सभी शादी-ब्याह, जन्मदिन आदि समारोहों में स्वयं किसी भी प्रकार के नशे से बचे रहें और दूसरों को भी न करने दें और ना ही करवायें. वहीं, इस मौके पर स्वयं सेवी आयुष ने ग्राम वासियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया.

पढ़ें:कहां-कैसे बांटा गया 57 हजार 400 करोड़ का बजट, CM ने दी जानकारी

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद्र सेमवाल ने कहा कि किस प्रकार शराब व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर बना देती है. उन्होंने कहा कि भगवान वासुदेव की इस भूमि से ही नशा मुक्ति का यह आंदोलन जन आंदोलन बनना चाहिए. क्षेत्र की जनता स्वयं सेवियों के साथ मिलकर इस बुराई को समाप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की इस मुहिम को सभी के सहयोग से सार्थक बनाया जा सकता है.

वहीं, सहायक कार्यक्रम अधिकारी अमरीक कठैत ने बताया कि स्वस्थ समाज के लिए नशा मुक्त समाज का होना आवश्यक है. नशे को समाज से दूर कर, समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकता है. शिविर के सभी स्वयं सेवियों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने घर, गांव क्षेत्र में जाकर संकल्प पत्र भरवा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य निरन्तर करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.