रुद्रप्रयाग: भगवान केदार के दरबार में इस साल रिकॉर्ड तोड़ यात्री पहुंच रहे हैं. यात्रियों की बढ़ोत्तरी से व्यापारी वर्ग, घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी मजदूरों को काफी फायदा हो रहा है. वहीं, मंदिर समिति की आय में भी करोड़ों की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर भी रोजगार भी बढ़ा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल यात्रा और बेहतर चलेगी.
मॉनसून सीजन के खत्म होने के बाद फिर से हेली सेवाओं के आने से यात्रा में बढ़ोतरी हो रही है. इस साल एक माह की यात्रा अभी शेष है और अभी तक 9 लाख तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं. यात्रा मार्गों पर इस साल रोजगार के ज्यादा से ज्यादा संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. हेली सेवाओं के केदारघाटी में देरी से आने के बावजूद भी यात्रा में कोई कमी नहीं आई है. बल्कि यात्रा का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
पढ़ें- जहरीली शराब कांडः आरोपी घोंचू से नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस की कहानी में झोल?
इस साल केदारनाथ मंदिर की 13 करोड़ की कमाई की हो चुकी है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 2 करोड़ अधिक है. वर्ष 2013 की भीषण आपदा ने केदारनाथ मंदिर की आर्थिकी को पूरी तरह से चरमरा दिया था. यहां तक कि केदारनाथ मंदिर के कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन मिलना भी मुश्किल हो गया था. फिर बदरीनाथ मंदिर की आय से केदारनाथ मंदिर से जुड़े कर्मचारियों को वेतन दिया गया.
जिसके बाद साल 2017 से केदारनाथ मंदिर की आय में काफी बढ़ोतरी शुरू हुई है. साल 2017 में लगभग 9 करोड़ की आय हुई थी तो वहीं वर्ष 2018 में कुल आय 11.50 करोड़ पहुंची थी. हवाई कंपनियां भी केदारनाथ मंदिर की आय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस वर्ष अब तक हेलीकॉप्टर से वीआईपी दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के कारण 6 करोड़ की कमाई मंदिर समिति को हुई है.