ETV Bharat / state

शिक्षक ने पुलिसकर्मियों और पर्यावरण मित्रों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर - रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज

रुद्रप्रयाग में एक शिक्षक ने पुलिसकर्मियों और पर्यावरण मित्रों को निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर बांटे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों और पुलिस के जवानों के लिये सभी को कुछ न कुछ करना चाहिए.

Rudraprayag Latest News
रुद्रप्रयाग न्यूज
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस कोरोना काल में अपने दायित्वों के अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे ही एक शिक्षक हैं नरेश कुमार भट्ट जो लाॅकडाउन में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, नगर पंचायत तिलवाड़ा के पर्यावरण मित्रों के साथ थाना अगस्त्यमुनि, पुलिस चौकी तिलवाड़ा में तैनात पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क निःशुल्क वितरित कर रहे हैं. शिक्षक द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग में शिक्षक ने पेश की मिसाल.

शिक्षक नरेश भट्ट ने आज थाना अगस्त्यमुनि एवं पुलिस चौकी तिलवाड़ा में तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क का वितरण किया. केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड के कार्य में लगे मजदूरों को भी सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क बांटे. इससे पहले भट्ट ने तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को भी 200 मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिये सौंपे थे. शिक्षक नरेश कुमार भट्ट नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं तिलवाड़ा के पर्यावरण मित्रों को समय-समय पर सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क आदि का वितरण करते रहते हैं.

पढे़ं- PM मोदी ने 'संकट काल' में किये केदार के डिजिटल दर्शन, जाना निर्माण कार्यों का हाल, बोले- जल्द आउंगा

इस दौरान नरेश भट्ट ने बताया कि पर्यावरण मित्र और पुलिस के जवान अपनी जान पर खेलकर हमारी सुरक्षा में लगे हुये हैं. इसलिये हमारा भी इनके प्रति कुछ दायित्व बनता है. उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि और तिलवाड़ा के स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, बैंक और डाकघर आदि में भी मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण समय-समय पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे पर्यावरण मित्रों, पुलिस के जवानों के लिये सभी को कुछ न कुछ करना चाहिये, जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे.

रुद्रप्रयाग: समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस कोरोना काल में अपने दायित्वों के अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. ऐसे ही एक शिक्षक हैं नरेश कुमार भट्ट जो लाॅकडाउन में नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, नगर पंचायत तिलवाड़ा के पर्यावरण मित्रों के साथ थाना अगस्त्यमुनि, पुलिस चौकी तिलवाड़ा में तैनात पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क निःशुल्क वितरित कर रहे हैं. शिक्षक द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग में शिक्षक ने पेश की मिसाल.

शिक्षक नरेश भट्ट ने आज थाना अगस्त्यमुनि एवं पुलिस चौकी तिलवाड़ा में तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क का वितरण किया. केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड के कार्य में लगे मजदूरों को भी सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क बांटे. इससे पहले भट्ट ने तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को भी 200 मास्क ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिये सौंपे थे. शिक्षक नरेश कुमार भट्ट नगर पंचायत अगस्त्यमुनि एवं तिलवाड़ा के पर्यावरण मित्रों को समय-समय पर सैनिटाइजर, ग्लव्ज और मास्क आदि का वितरण करते रहते हैं.

पढे़ं- PM मोदी ने 'संकट काल' में किये केदार के डिजिटल दर्शन, जाना निर्माण कार्यों का हाल, बोले- जल्द आउंगा

इस दौरान नरेश भट्ट ने बताया कि पर्यावरण मित्र और पुलिस के जवान अपनी जान पर खेलकर हमारी सुरक्षा में लगे हुये हैं. इसलिये हमारा भी इनके प्रति कुछ दायित्व बनता है. उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि और तिलवाड़ा के स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, बैंक और डाकघर आदि में भी मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण समय-समय पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा में लगे पर्यावरण मित्रों, पुलिस के जवानों के लिये सभी को कुछ न कुछ करना चाहिये, जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.