रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ ब्लाॅक में राज्य योजना के तहत स्वीकृत 3 किलोमीटर तलसारी मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पूजा-अर्चना के साथ विधिवत शुरू हो गया. जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मोटरमार्ग कटिंग का शुभारंभ पूर्व विधायक शैलारानी रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने किया.वहीं ग्रामीणों ने मोटरमार्ग निर्माण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया.
केदारघाटी के तलसारी गांव के लोग 2013 से लगातार गांव को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग करते आ रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. 2017 में तलसारी गांव तक मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली, लेकिन वन भूमि का पेंच फंसने से मामला लंबे समय तक लटका रहा. लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ ने वन भूमि संबंधी पत्रावली भारत सरकार को भेजी, जिसके बाद नवंबर 2020 में मोटरमार्ग को वन भूमि की सैंद्धांतिक स्वीकृति मिली.
ये भी पढ़ें: फिर एक बार अनशन की राह पर मातृ सदन, गंगा में खनन के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे स्वामी शिवानंद
लोनिवि ने मोटरमार्ग की वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा, जिसके बाद सितंबर 2021 में राज्य योजना अन्तर्गत तलसारी गांव को जोड़ने के लिए तीन किमी मोटरमार्ग के लिए 84.19 लाख की स्वीकृति मिली. जिसके बाद लोनिवि ऊखीमठ ने मोटरमार्ग के लिए टेंडर प्रक्रिया निकाली. टेंडर प्रक्रिया समस्त औपचारिताएं पूरी करने के बाद आज मोटरमार्ग का निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो गया.
गांव के मोटरमार्ग से जुड़ने से तलसारी गांव की आवाजाही की समस्याएं हल हो जाएगी. इसके साथ ही गांव में बीमार व्यक्ति व गर्भवती को लाने ले जाने में काफी सहुलियत होगी. वर्तमान में ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान पीठ पर लादकर अपने गतंव्य स्थान तक पहुंचना पड़ता है, लेकिन अब तमाम समस्याएं हल होने की उम्मीद है.
सामाजिक कार्यकर्ता जगतराम सेमवाल ने कहा क्षेत्रीय जनता के संघर्षो की बदौलत यह बड़ी उपलब्धि मिली है. बिना टीम वर्क और विभागीय अधिकारियों के सकारात्मक सहयोग से यह संभव हो पाना मुश्किल था. उन्होंने मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए सीएम पुष्कर धामी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व विधायक शैलारानी रावत समेत लोनिवि और वन विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है.